शंकर नगर वार्ड 09 और 10 के लिए लगेगा हितग्राही मूलक शिविर
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वार्ड निवासियों को प्रदान करने प्रत्येक वार्डो में प्रतिदिन हितग्राही मूलक योजनाओं के लिए प्रातः10.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक शिविर लगाया जा रहा है। इस कड़ी में आज तकियापारा वार्ड सराय के पास शिविर का आयोजन किया गया । जहाॅ प्रधानमंत्री आवास योजना, राशनकार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पट्टा नवीनीकरण, और अमृत मिशन योजना का लाभ लेने एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुये । वहीं 3 हितग्राहियों ने मजदूर कार्ड पंजीयन के लिए और मोर जमीन मोर मकान योजना के लिए 01 हितग्राही ने आवेदन जमा कराया है जिसे पंजीकृत किया गया।
कल दिनांक 25 दिसंबर को शंकर नगर वार्ड 09 और 10 के लिए शंकर नगर में स्थित दुर्गा मंच के पास हितग्राही मूलक योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, राशनकार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पट्टा नवीनीकरण, और अमृत मिशन योजना, मजदूर कार्ड पंजीयन, मोर जमीन मोर मकान योजना का लाभ देने शिविर लगाया जाएगा । महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने वार्ड निवासियों से अपील कर कहा कि गरीब हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी न होने के कारण वे लाभ से वंचित हो जा रहे। एैसे लोगों को योजनाओं का लाभ देने के लिए वार्डो में वार्ड शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अतः शिविर में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठायें ।