वोरा जी को श्रद्धांजलि देने पहुचे पाठ्यपुस्तक निगम व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

दुर्ग। श्रद्धांजलि सभा की शुरुवात में जिला अध्यक्ष गया पटेल ने श्रद्धांजलि प्रस्ताव का पठन किया। श्रद्धांजलि देने पहुचे पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने उनके साथ बिताए पल को याद करते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले तो वोरा जी ने उन्हें सुझाव दिया था कोई काम को बचा के मत रखना तुरन्त निपटा दो नही तो बोझ बढ़ जाएगा।

जब भी भूपेश बघेल को जरूरत पड़ी तब हर समय मदद देते थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया जी ने अध्यक्ष रहते हुए वोरा जी के हाथो ध्वजारोहण करवाकर उन्हें सम्मान दिया था वह अविस्मरणीय है। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा ने कहा कि वे दुर्ग के साथ पूरे देश के सर्वमान्य नेता थे। सबको साथ लेकर कार्य करने की शैली से मैं बहुत प्रभावित था।

पूर्व विधायक प्रदीप चौबे ने कहा कि साधरण परिवार से निकलकर राजनीति को ऊँचाई छूने वाले विरले व्यक्ति थे। सामाजिक जीवन से सार्वजनिक जीवन शुरू कर दुर्ग को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। उनके साथ बिताए हए पल को अपने शब्दों के माध्यम से श्रधांजलि देने वालो में महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रतिमा चंद्राकर, बी डी कुरैशी, भजन सिंह निरंकारी, निर्मल कोसरे, आर एन वर्मा, शंकरलाल ताम्रकार, मदन जैन, नीता लोधी, लक्ष्मण चंद्राकर, राजेश यादव, राजेन्द्र साहू, फत्तेय सिंह, राधेश्याम शर्मा, मोहन हरमुख, मोहनलाल गुप्ता, ओनी महिलांग, रिवेंद्र यादव आदि थे। कार्यक्रम का संचालन अल्ताफ अहमद ने और आभार प्रदर्शन तुलसी साहू ने किया। दीपक दुबे ने दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दिलाई। श्रद्धांजलि सभा मे भवँर लाल जैन, शालिनी यादव, बृजमोहन सिंह, देवेंद्र देशमुख, वाई के सिंह, नीलेश चौबे, सुशील भारजद्वाज, नासिर खोखर, संदीप श्रीवास्तव, विशाल देशमुख, अनीता तिवारी, श्रद्धा सोनी, भुनेश्वरी रानी, अजय शर्मा, विमल तिवारी, राजकुमार साहू, राजकुमार चौधरी, हनुमान यादव, बृजलाल पटेल, राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, कुणाल तिवारी, लिखन साहू, फत्तेय सिंह भाटिया, रउफ कुरैशी, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, शिवाकांत तिवारी, हमीद खोखर, अशोक मेहरा, मनदीप सिंह, अनीश रजा, कन्या ढीमर, शकुन ढीमर, नंदकुमार सेन, राहुल शर्मा, मीना पाल, एनी पीटर, उषा ठाकुर, राजू भाटिया, राजेश वाडेकर, रामकली यादव, कौशल किशोर, दिलीप ठाकुर, संजय धनकर, जानकी साहू, लालचंद वर्मा, नीलू लीमेश, संदीप द्वीवेदी, दानबाई तामस्कर, तुलसी देशमुख, अहमद, तुलसी पटेल,पाशी अली, मनीष बघेल, कल्पना देशमुख, निर्मल साहू,बसन्त खिलाड़ीराजेन्द्र रजक, रमेश शिववंशी, अमनदीप सोढ़ी,ओनी महिलांग, कैलाश नाहटा, राजा विक्रम बघेल, उमर फारुख सहित जिले के सैकड़ो कांग्रेसजनों ने उपस्थित होकर बाबूजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

रीसेंट पोस्ट्स