कोरोना: दैनिक मामलों में गिरावट जारी, भारत में पिछले 24 घंटे में 22,272 व छत्तीसगढ़ में 853 नए मरीज आए सामने

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना मामलों में अब गिरावट का दौर जारी है। देश में लगातार छठे दिन 25,000 से कम मामले सामने आए हैं। दैनिक मामलों की बात करें तो शनिवार को देश में कोरोना के 22,272 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 251 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,47,343 हो गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 1,01,69,118 पर पहुंच गई है। इसके अलावा बात करें रिकवरी दर की तो अब तक 97 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 22,274 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।
देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है। कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं। वहीं देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी है। इसके अलावा कोरोना के सक्रिय मामलों की दर तीन फीसदी से कम है। सक्रिय मामलों के आधार पर भारत का दुनिया में दसवां स्थान है। वहीं कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों की बात करें तो अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 25 दिसंबर तक कोरोना वायरस के 16 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में 853 नए मरीज की हुई पुष्टि

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 853 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 14759 हो गए हैं।
आज 853 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1104 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 84, राजनांदगांव 72, बालोद 32, बेमेतरा 12, कबीरधाम 8, रायपुर 155, धमतरी में 52, बलौदाबाजार में 18, महासमुंद में 23, गरियाबंद में 11, बिलासपुर में 94, रायगढ़ में 61, कोरबा में 49, जांजगीर में 39, मुगेली में 2, जीपीएम में 5, सरगुजा में 39, कोरिया में 36, सूरजपुर में 0, बलरामपुर में 15, जशपुर में 19, बस्तर में 7, कोंडगांव में 9, दंतेवाड़ा में 4, सुकमा में 2, कांकेर में 5 मरीज मिले हैं। आज कुल 10 कोरोना मौतें हुई हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 273279 संक्रमित मिले है,जिसमें 255257 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।3263 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 14759 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। एक्टिव मरीज़ 14759,दुर्ग 1392 (549 मृत)

रीसेंट पोस्ट्स