ग्राम खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या के मामले में परिजनों से मिलकर मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को बंधाया ढांढस

हादसे में बचे स्व. बालाराम सोनकर के परिवार के 4 बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, एक लाख रुपये फिक्स्ड डिपाजिट इस तरह कुल चार लाख रुपये चार बच्चों के लिए, इनके लालन पालन के लिए एक लाख रुपये परिजनों को

दुर्ग। ग्राम खुड़मुड़ा, पाटन ब्लॉक में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि हादसे में बचे स्वर्गीय  बालाराम सोनकर के परिवार के 4 बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। एक-एक लाख रुपये फिक्स्ड चार बच्चों के लिए, इनके लालन पालन के लिए एक लाख रुपये परिजनों को दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री को परिजनों ने वारदात के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस मामले में अब तक हुई जांच के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। आईजी  विवेकानंद सिन्हा तथा एसपी प्रशांत ठाकुर ने उन्हें विस्तार से जांच की प्रगति की जानकारी दी। इस मौके पर संभागायुक्त  टीसी महावर, जिला पंचायत सीईओ  सच्चिदानंद आलोक, अपर कलेक्टर  प्रकाश सर्वे, एएसपी  रोहित झा,  प्रज्ञा मेश्राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा भी उपस्थित थे।