पात्र हितग्राहियों को होगा दुकान आबंटित, दुकान आबंटन पर हो आपत्ति, तो करें 7 दिवस में दावा-आपत्ति प्रस्तुत

 

दुर्ग ! मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अंतर्गत अग्रसेन चैक दुर्ग के रिक्त दुकान क्रमांक 28 एवं 30 के लिए 23 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया था । बाजार विभाग अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार रिक्त दुकानों में दुकान क्रं0 28 के लिए मो0 अतीक/मो0रफीक, केलाबाड़ी, सीता साहू/स्0 मानसिंह साहू सिकोला बस्ती, दिनेशकुमार साह/श्यामलाल पचरीपारा, और अरशद खोखर/जियाउद्दीन खोखर तकियापारा से आवेदन प्राप्त हुआ है वहीं दुकान क्रं0 30 के लिए मो0 अतीक/ मो0 रफीक केलाबाड़ी, किरण कुमार नागरे/स्व0 राजेन्द्र नागरे, और दीपक साहू/श्यामलाल साहू पचरीपारा दुर्ग द्वारा दुकान आबंटन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है । उक्त व्यक्तियों या कोई भी संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति विशेष को कोई आपत्ति हो तो अपना दावा-आपत्ति नगर पालिक निगम दुर्ग में कार्यालयीन समय पर लिखित रुप में अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं । निर्धारित अवधि पश्चात दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।

रीसेंट पोस्ट्स