कोरोना के नए स्ट्रेन से देश में मचा हड़कंप, 7 जनवरी तक ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ाने रद्द
यूपी में नया स्ट्रेन मिलने के बाद जारी अलर्ट, 565 यात्री लापता, अधिकारियों ने साधी चुप्पी
नई दिल्ली। ब्रिटेन से लौटे अबतक 20 लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी ब्रिटेन वैरिएंट जीनोम की चपेट में मिले हैं। इन सभी को एक कमरे में आइसोलेट कर दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को छह व्यक्ति नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि ब्रिटेन से भारत आए छह लोग ब्रिटेन में मिले सार्स-कोव-2 के नए स्ट्रेन से संक्रमित मिले हैं।
कुल मिलाकर देश की 10 लैब में 107 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 20 मरीज कोविड के नए प्रकार से पॉजिटिव मिले हैं। बता दें कि यह आंकड़ा 29 तारीख तक की जांच का है। माना जा रहा है कि इसमें और इजाफा हो सकता है। सबसे पहले ब्रिटेन में मिला वायरस का नया स्वरूप डेनमार्क, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में भी पाया गया है।
सात जनवरी तक ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध
ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के एक नए रूप के चलते भारत सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए ब्रिटेन से आने वाले विमानों पर प्रतिबंध 31 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर सात जनवरी 2021 तक कर दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी। इस नए वायरस के चलते ब्रिटेन में राजधानी लंदन समेत कई इलाकों में फिर से लॉकडाउन लागू करना पड़ा है।
बचाव के लिए नया क्या करें?
वायरस से बचाव के लिए पहले जैसे ही मास्क पहनना है। सैनिटाइजर का प्रयोग करें और 6 फुट की दूरी बनाए रखें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। बस, ट्रेन और विमान यात्रा जितना हो सके कम करें। इससे बचाव संभव है।
वायरस के नए रूप के लिए किन लोगों की जांच होगी?
ब्रिटेन से 25 नवंबर से लेकर 23 दिसंबर के बीच देश में लौटे 33 हजार लोगों की जांच होगी। इन लोगों में संक्रमण की पुष्टि होती है तो सभी के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच होगी जिससे पता चलेगा कि इनमें वायरस का कौन सा स्ट्रेन है।
ऐसे लोगों के संपर्क में आने वालों की भी जांच होगी?
संक्रमित लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच होगी। आईसीएमआर के मानकों के अनुसार, इन लोगों को अलग-अलग केंद्रों पर स्वस्थ होने तक क्वारंटीन किया जाएगा।
नए स्ट्रेन में कुछ अलग लक्षण भी होते हैं?
नए स्ट्रेन में भी पुराने लक्षण ही हैं। सीडीसी ने 5 लक्षणों को लेकर लोगों को आगाह किया है जिसमें सांस संबंधी तकलीफ, उलझन, सीने में दर्द, थकान महसूस होना या सोने के बाद उठने में मुश्किल होना शामिल है।
यात्रा के दौरान बरतें ये सावधानियां
बुखार या सांस संबंधी कोई तकलीफ है तो यात्रा न करें। यात्रा के दौरान मास्क और फेस शिल्ड लगाए रखें। संभव हो तो सिर पर सर्जिकल कैप और हाथ में दस्ताने पहनें, एयरपोर्ट या विमान के अंदर किसी को छूने से बचें, कम सामान लेकर चलें।
2 साल की बच्ची में वायरस का नया स्ट्रेन
यूनाइटेड किंगडम से लौटी दो साल की बच्ची में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। जहां भी यूके से लौटे पॉजिटिव मरीज मिले हैं वहां कंटेनमेंट को कड़ाई से लागू किया जाएगा। वहीं यूके से लौटकर आए 565 लापता लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। अपील के बावजूद यह लोग सामने नहीं आए हैं।
प्रदेश में यूके से आए 1655 लोगों की सूची भारत सरकार ने सौंपी थी। स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन पहले दावा किया था कि इनमें से 1090 यात्री चिन्हित हो गए हैं। बाकी लोगों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिले थे या फिर स्वास्थ्य विभाग उन्हें ढूंढ़ नहीं पाया था। अब एक बच्ची में यूके स्ट्रेन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया है। कल दोपहर तक स्वास्थ्य विभाग के पास इस मरीज की सूचना नहीं थी। दावा किया गया था कि आईसीएमआर एक से दो दिन में जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट देगा लेकिन मंगलवार देर शाम एक मरीज सामने आने के बाद अचानक पूरी रणनीति को बदलना पड़ गया। जहां भी यूके से लौटे यात्री हैं वहां आइसोलेशन और कंटेनमेंट के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसमें स्थानीय पुलिस की मदद ली जाएगी जिससे आइसोलेशन के लोग बाहर न निकलें। स्वास्थ्य विभाग ने यूके से लौटे पॉजिटिव लोगों के घरों पर पोस्टर भी चिपकाने के आदेश जारी किए गए हैं।
सभी जिलों के डीएम को आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत यह अधिकार दिए गए हैं जिससे अन्य लोगों में संक्रमण फैलने से रोका जा सके।