शौचालयों में बेहतर व्यवस्था, निगम के अधिकारी कर्मचारी कर रहे प्रतिदिन निरीक्षण

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर की सफाई व्यवस्था में जुटा निगम प्रशासन

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग कर सके और खुले में शौचमुक्त शहर बन सके। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव तथा निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भिलाई को शीर्ष स्थान पर लाने स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदण्डो के तहत् कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हुए हैं, जिसके तहत् जोन के अधिकारी प्रतिदिन अपने क्षेत्रों में सड़क, नालियों और शौचालयों के सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। आयुक्त ने निर्देशित किया है कि समस्त सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय की स्थिति बेहतर हो किसी भी प्रकार की असुविधा शौचालय में उपयोग करने वालों को न हो इसके लिए शौचालयों की सीट एवं मूत्रालय हमेशा साफ एवं उपयोग योग्य होना चाहिए, वाश बेसिन व फर्श साफ सुथरा रहे।

भिलाई निगम क्षेत्र में सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों में बेहतर व्यवस्था बनाने प्रतिदिन सफाई करने के साथ ही नया रंग रोगन किया गया है। शौचालय में आइना, कूड़ादान, जल की उपलब्धता, हाथ धोने के लिए साबुन, पानी और नल होना सुनिश्चित किया गया है। शौचालय में सभी प्रकार की सुविधाओं को ध्यान देकर मरम्मत एवं संधारण भी किया जा रहा है! रात्रि में पर्याप्त रोशनी के लाइट लगाई जा रही है। निगम आयुक्त  रघुवंशी ने निर्देश दिया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत् सभी शौचालयों में महिलाओं व पुरूषों के लिए पृथक-पृथक प्रवेश द्वार होना चाहिए। इसके अलावा दिव्यांग व निःशक्तजनों हेतु रैंप, व सीढ़ियो की व्यवस्था आवश्यकतानुसार की जाए। राहगीरों को शौचालय की जानकारी दूर से प्राप्त हो सके इसके लिए संकेतक चिन्ह शौचालय के समीप निश्चित दूरी पर लगे होने चाहिए। शौचालय के संचालन एवं रखरखाव के लिए भी मापदंड निर्धारित किए गए है, जिसमें शौचालयों से निकलने वाले गंदगी को नदी, तालाब व अन्य जलस्रोत वाले स्थानों पर खुले में नहीं बहाया जाए। सफाई कर्मचारियों के पास पर्याप्त मात्रा में सफाई में उपयोग होने वाली आवश्यक सामग्री, सुरक्षा उपकरण उपलब्ध रहने चाहिए। सफाई पर्यवेक्षक, संबंधित संस्था, सफाई निरीक्षकों का नाम व संपर्क सूचना पटल पर प्रदर्शित हो। शौचालयों से संबंधित शिकायत दर्ज कराने हेतु वहां पर रजिस्टर रखा गया है। शौचालय में नियमित रुप से साफ-सफाई हो रही है ताकि किसी प्रकार का बदबू न फैले। स्वच्छ सर्वेक्षण के इन सब मापदंडों को पूर्ण करने के लिए निगम के अधिकारी/कर्मचारी लगातार हर संभव प्रयासरत है एवं लगातार शौचालय की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडों के तहत भिलाई निगम क्षेत्र में सड़कें, गली, मोहल्लों में सफाई और डोर टू डोर कचरा संग्रहण और भी बखूबी तरीके से हो रहा है। निगम के सफाई कर्मचारी नालियों, शौचालयों, खुले व सार्वजनिक स्थलों की सफाई सघन तौर पर कर रहे है। स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडों के अनुरूप चल रहे सफाई कार्यो का उच्च अधिकारियों द्वारा प्रातः निरीक्षण के दौरान जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसके अलावा प्रमुख बाजारों में रात्रिकालीन सफाई व कचरे का उठाव भी नियमित रूप से किया जा रहा है।