भारत में पिछले 24 घंटे में 16505 नए मरीज आए सामने, वहीं छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव केस 9980
नई दिल्ली। कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 16,505 नए मामले रिपोर्ट किए गए। रविवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई है। कल संक्रमण के 18,177 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 99 लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,505 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,40,470 हो गई है। वहीं, इस दौरान 214 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,49,649 हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 99,46,867 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 19,557 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या दो लाख से नीचे बनी हुई है आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,43,953 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं आईसीएमआर के अनुसार, तीन जनवरी तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 17,56,35,761 है। इसमें से 7,35,978 नमूनों का रविवार को परीक्षण किया गया था।
छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव केस 9980, वहीं 827 मरीज़ डिस्चार्ज
छत्तीसगढ़ में अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 714 नए मरीज मिलने की पुष्टि । प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 9980 हो गए हैं।
आज 714 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 827 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 90, राजनांदगांव 52, बालोद 30, बेमेतरा 9, कबीरधाम 17, रायपुर 161, धमतरी 21, बलौदाबाजार 26, महासमुंद 25, गरियाबंद 20, बिलासपुर 46, रायगढ़ 25, कोरबा 12, जांजगीर-चांपा 36, मुंगेली 3, जीपीएम 2, सरगुजा 56, कोरिया 30, सूरजपुर 16, बलरामपुर 4, जशपुर 19, बस्तर 2, कोंडागांव 1, दंतेवाड़ा 2, सुकमा 3, कांकेर 5, नारायणपुर 0, बीजापुर 0 अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कुल 11 कोरोना मौतें हुई हैं।
राज्य में अब तक कुल 282368 संक्रमित मिले है,जिसमें 268988 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 3400 की मृत्यु हो चुकी है। 9980 मरीजों का उपचार जारी है।