रस्तावित डीपीआर के अनुरूप हो मुख्य मार्ग सौंदर्यीकरण : वोरा

लोक निर्माण मंत्री से मुलाकात कर विधायक ने की चर्चा
दुर्ग। नेहरू नगर चौक से लेकर मिनीमाता चौक तक दुर्ग शहर की मुख्य सड़क में एवं मिनीमाता चौक से अंजोरा फोरलेन तक लगातार यातायात के बढ़ते दबाव के निराकरण हेतु विधायक वोरा के प्रयासों से राज्य शासन द्वारा 118 करोड़ की राशि जारी कर लोनिवि द्वारा निविदा कर कार्य प्रारंभ कराया गया है। जिससे आने वाले समय में नेहरू नगर चौक से अंजोरा तक धूल मुक्त चौड़ी एवं सुंदर लैंडस्केपिंग के साथ सुदृढ सड़कों का लाभ जनता को मिलेगा। पुरानी सड़क के पुराने डिवाइडर एवं चौड़ीकरण के बीच आने वाले पेड़ व पुरानी प्रकाश व्यवस्था को हटा कर नया प्लान तैयार किया गया है। जिला मुख्यालय की बहुप्रतीक्षित शहर हित की मांग के अनुरूप व स्मार्ट सिटी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विधायक अरुण वोरा ने लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर महानगरों की तर्ज पर चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण एवं तेज प्रकाश व्यवस्था के साथ निर्धारित डीपीआर के अनुरूप ही कार्य करवाने का आग्रह किया। वोरा ने कहा कि जनभावनाओं के अनुसार विकास कार्य के लिए बड़ी राशि जारी करवाई गई है प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर ही नया डिवाइडर एवं मार्ग सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए शासन से मिलने वाली राशि का पूरा सदुपयोग होना चाहिए। नए विकास कार्यों को भी स्वीकृत करवाने मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री से चर्चा की जाएगी। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने वोरा को आश्वस्त किया कि निर्धारित डीपीआर के अनुसार ही कार्य पूर्ण करवाया जाएगा।

रीसेंट पोस्ट्स