छत्तीसगढ़ में उड़ते कौवे की अचानक जमीन पर गिरने से मौत, क्या बर्ड फ्लू दे रहा है दस्तक?

रायपुर। गांव पोंडी की घटना। बर्ड फ्लू से दहशत है। उड़ते कौवे अचानक जमीन पर गिरे कर मरे।  मचा हड़कंप , कोरोना का अभी गया  भी  नहीं कि बर्डफ्लू के अंदेशे ने लोगों को परेशान कर दिया है। इसी बीच बुधवार को शाम 4 बजे जिले के ग्राम पोंडी में भी उड़ रहे दो कौवे अचानक जमीन पर गिर गए। कुछ देर बाद ही दोनों कौवों की मौत हो गई।

पशु चिकित्सा अधिकारी आरएस मौर्य ने इस घटना के बाद घटना की पूरी जानकारी ली। घटना के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जमीन पर गिरे दोनों कौवों को जला दिया। इस घटना में पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही भी सामने आई। दोनों मृत कौवों का सैम्पल पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने नहीं लिया और न ही जांच के लिए ले गए।इस मामले में पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक आर.एस. मौर्य ने बताया कि बुधवार को दो उड़ते कौवे की अचानक जमीन पर गिरने से मौत की जानकारी मिली थी जिस पर तत्काल विभागीय टीम को भेजकर कार्रवाई की गई। मृत दोनों कौवों को वही जला दिया गया है।