तेज रफ्तार कार पलटने से 2 लोगों की मौत, 7 घायल

car

महासमुंद।  देर रात कार पलट गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 7 जख्मी हो गए हैं। मामला महासमुंद के पटेवा का है। डीएसबी महासमुन्द में पदस्थ गिरधारी लाल भास्कर अपने परिवार संध्या राय, युधि भास्कर, आरुष भास्कर, और बच्चों के साथ सफर कर रहा था। वाहन गोरे लाल बोड़ चला रहा था। पटेवा के पास पहुंचते ही उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। तेज रफ्तार के कारण वाहन डिवाइडर से टकराकर तीन बार पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन में सवार दो लोगों की मौत हुई है और बाकी 7 लोग घायल हैं जिनका पटेवा अस्पताल में इलाज जारी है।

दरअसल पटेवा में कल देर रात एक तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर से टकरा कर तीन बार पलट गई। इससे वाहन चालक 52 वर्षीय गोरे लाल बोड़, साकिन सारंगढ़, और संध्या राय, पति टंडन दस राय, उम्र 50 साल, साकिन बेमचा, की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वाहन में कुल 9 लोग सवार थे। ये सभी सरसींवा से वाहन क्रमांक सीजी 07 बी यू-5716 से सरसींवा से महासमुन्द आ रहे थे।