एडिश्नल डायरेक्टर के बेटे पर युवती व उसके भाई से ओवरटेक कर मारपीट का आरोप, FIR दर्ज

रायपुर । रायपुर में मामूली विवाद में अफसर के पुत्र ने एक युवती और उसके भाई से मारपीट की। मामले में खम्हारडीह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बीती रात महिला अफसर के पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह का कचना रेलवे फाटक के पास कार आगे-पीछे करने को लेकर एक युवती से मामूली विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी युवक द्वारा कार का पीछा कर ऐश्वर्य किंगडम स्थित घर के पास गाड़ी रुकवा कर युवती समेत उसके भाई के साथ मारपीट की गई है।

प्रार्थिया की शिकायत पर आरोपी युवक देवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत मिलते ही आरोपी के खिलाफ थाना खम्हारडीह में गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने की अपराध पर धारा 341, 294, 506, 323 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी गाली गलौज करते हुए खुद को आईएएस गीता देवी सिंह का पुत्र बताने लगा। जबकि उसकी मां आईएएस अधिकारी नहीं है, वो सिर्फ फाइनेंस डिपार्टमेंट की एडिश्नल डायरेक्टर है।

बावजूद वो आईएएस का बेटा बताकर धौंस जमाने की कोशिश करने लगा। इस घटना के बाद पीड़िता युवती ने अपने परिजनों के साथ खम्हारडीह थाने में खुद के साथ मारपीट और गाली गलौज की शिकायत दर्ज कराई है। घटना कचना फाटक रविवार रात की है। शिकायतकर्ता एश्वर्या किंगडम निवासी ललित अग्रवाल की पुत्री राधिका अग्रवाल ने बताया कि, रविवार को वो अपने भाई के साथ कार से घर लौट रही थी। इस दौरान कचना फाटक बंद होने की वजह से अपनी कार ओवर टेक करते हुए सामने खड़ी कार के आगे कर खड़ी कर दी। फाटक जैसे ही खुला तो पीछे से एक कार आई जिसमें आईएएस पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह सवार था वो उतरकर राधिका की कार को रोक दिया और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।

आरोपी देवेन्द्र प्रताप ने भी एक लिखित शिकायत पीड़ित पक्ष के खिलाफ की है। फिलहाल पुलिस दोनों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।