प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन 30 जनवरी तक

दुर्ग। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत स्ट्राईव योजना के तहत् कौशल प्रशिक्षण हेतु 30 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। चयनित आवेदकों को दुर्ग जिले के शासकीय आई.टी.आई. दुर्ग में डोमेस्टिक डेटा एन्ट्री आॅपरेटर, फील्ड टेक्निशयन, कम्युटिंग एंड पेरिफेलर, इलेक्ट्रिकल वाइंडर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार महिला आई.टी.आई भिलाई में सेविंग मशीन आॅपरेटर-निट, डोमेस्टिक डेटा एन्ट्री आॅपरेटर, डोमेस्टिक आई.टी. हेल्प डेस्क अटेंडेंट, आसोसिएट डेस्कटाॅप, पब्लिसिंग-डी.टी.पी, सेल्फ इम्पलायड, टेलर, फील्ड टेक्निशियन, कम्युटिंग एंड पेरीफेलर का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। पुरी आई.टी.आई. में डोमेस्टिक डेटा एन्ट्री आॅपरेटर, डोमेस्टिक आई.टी. हेल्प डेस्क अटेंडेंट, क्लाउड एप्लीकेशन डेवलपर, कम्प्यूटर एडेड, इंजियनियरिंग टेस्ट एक्सक्यूटिव का एवं आमदी नगर आई.टी.आई. हुडको में डोमेस्टिक डेटा एन्ट्री आॅपरेटर, वेब डेवलपर एवं रिटेल स्टोर मैनेजर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 5वीं से स्नातक एवं 18 से 45 वर्ष निर्धारित किया गया है। इच्छुक आवेदक आवेदन के संबंध में अन्य जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं, साथ ही मोबाइल नंबर 7692056515 में व्हाटसअप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।