घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिन्हित करने पूरे गांव का होगा सर्वे
दुर्ग। जिला विधिक प्राधिकरण एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव ने घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए हमर अंगना योजना के तहत ग्राम रसमड़ा में सर्वे करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। सोमवार को गांव के सरपंच, महिला सुरक्षा समूह और पैरा लीगल वॉलंटियर्स के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। रसमड़ा पहला गांव होगा, जहां पूरे गांव का सर्वे होगा। बिलासपुर हाईकोर्ट में दायर रिट पिटीशन पीआईएल की पक्षकार रेखा राज विरुद्ध छग राज्य व अन्य में जारी आदेश के परिपालन में योजना के तहत कार्यवाही की जानी है। घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिन्हित करने के लिए पूरे गांव का सर्वे होगा। घरेलू हिंसा के मामलों में सुलह व परामर्श के साथ विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि सरपंच, मितानिन से गांव के भौगोलिक परिस्थिति की जानकारी जुटाई गई है। पता चला है कि रसमड़ा की कुल जनसंख्या 5094 है। इनमें 2800 पुरुष तथा 2294 महिलाएं हैं। इस गांव में नशा करने वालों की संख्या ज्यादा है। उसके पीछे की वजह यह है कि यहां पर श्रमिक अधिक हैं। योजना का लाभ घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की जानकारी गुप्त रहेगी।