वेब सीरिज पर भाजपा का तांडव, मेकर्स को जारी समन

भाजपा नेताओ का ‘तांडव’, चलेगा ‘जूता मारो आंदोलन’

नई दिल्ली। अमेजन प्राइम वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ शिकायतों पर संज्ञान लिया है। साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो से मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।

बता दें सोशल मीडिया पर सीरीज के एक विवादित सीन को लेकर मचे बवाल पर मेकर्स से सफाई मांगी गई है। शो के मेकर्स को सोमवार तक अपना जवाब देने के लिए कहा गया है। इससे पहले भी सीरीज को लेकर उठे विवाद में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के इस्तीफे की मांग हो रही है।

जिस दृश्य को लेकर बवाल मचा है, उसमें दिखाया गया है कि जवाहर लाल यूनिवर्सिटी जैसी दिखती विवेकानंद यूनिवर्सिटी में वामपंथी छात्रों और दक्षिणपंथी छात्रों के गुटों की राजनीति शुरू हो रही है। दृश्य में नारद बना कलाकार दक्षिणपंथी नेता को श्रीराम से जोड़ते हुए उसके फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर बढ़ने की बात करता है तो जीशान का किरदार कहता हैं, ‘क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या?’ यह दृश्य पूरा नहीं हो पाता है क्योंकि नाटक के दौरान पीसीआर में बैठे एक मुस्लिम छात्र नेता को इसी बीच पुलिस उठा ले जाती है और शिवा उसे बचाने के लिए थाने में छात्रों की पूरी फौज लेकर पहुंच जाता है।

तांडव

लोगों का कहना है कि जानबूझकर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने सीरीज़ के मेकर्स के खिलाफ हिंदू देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग भी की जा रही है।

सैफ के घर की बढ़ी सुरक्षा
मुंबई में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए तांडव में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता सैफ अली खान के घर के बाहर पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें पुलिसकर्मियों को उनके घर बाहर देखा जा सकता है।

सैफ अली खान

 

आरोप है कि निर्देशक अली अब्बास जफर, सैफ अली खान, लेखक गौरव सोलंकी ने इस वेब सीरीज के जरिए भगवान राम और शिव का अपमान किया है। अब इस मामले में मेकर्स के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

हजरतगंज थाने में तैनात एसएसआई अमरनाथ यादव ने अमेजॉन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी सहित एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इस सीरीज के रिलीज होने से समुदाय विशेष की भावनाएं भड़क सकती हैं। एफआईआर में लिखा गया है कि ‘ट्विटर हैंडल और अन्य सोशल मीडिया निगरानी के दौरान यह पाया गया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज वेब सीरीज तांडव के विरोध में आक्रोश देखा जा रहा है। वेब सीरीज की फुटेज लोग साझ कर रहे हैं।’

‘उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उक्त वेब सीरीज को देखा गया और पाया गया कि वेब सीरीज के पहले एपिसोड में सत्रहवें मिनट में हिंदू देवी देवताओं का बेहद विद्रूप ढंग से रूप धारण कर धर्म से जोड़कर अमर्यादित तरीके से देवी देवताओं को बोलते दिखाया गया है। साथ ही निम्न स्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया है, जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला और आघात पहुंचाने वाला है। ऐसे ही संवाद और भी एपिसोड में मौजूद हैं।’

भाजपा नेताओ का ‘तांडव’

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुंबई में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी अमेजन दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी। अपने ट्विटर हैंडल के पर उन्होंने लिखा कि सोमवार को भाजपा अमेजन के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर उन्हें चेतावनी देगी कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले दृश्य दिखाने की हिम्मत ना करें। इसके बाद कंपनी के खिलाफ BKC पुलिस स्टेशन में शिकायत दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान ‘जूता मारो आंदोलन’ चलाया जाएगा।

 

तांडव फिल्म का पोस्टर

चलेगा ‘जूता मारो आंदोलन’
राम कदम ने लिखा, ‘जूता मारो आंदोलन’ के तहत सुबह 11.30 बजे अमेजन दफ्तर के बाहर धरना शुरू होगा। जब तक ये सारे लोग जेल की सलाखों के पीछे नहीं जाते, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।’ उन्होंने आगे लिखा, आखिरकार क्यों हर बार फिल्मों और वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने का काम किया जाता है। ताजा उदाहरण नई वेब सीरीज तांडव है। सैफ अली खान एक बार फिर ऐसी फिल्म या सीरीज का हिस्सा हैं, जो हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाती है।

भगवान शिव का मजाक बनाने वाला हिस्सा हटाने की मांग
उन्होंने कहा कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर को सीरीज से भगवान शिव का मजाक बनाने वाला हिस्सा हटाना होगा। एक्टर जीशान अयूब को माफी मांगनी होगी। जब तक जरूरी बदलाव नहीं होते तब तक तांडव का बहिष्कार किया जाएगा। इसके अलावा ट्विटर पर #tandavban ट्रेंड करने लगा है। मामले ने इतना तूल पकड़ लिया है कि अब सरकार को भी इसमें दखल देना पड़ा है। वेब सीरीज को लेकर मिल रहीं तमाम शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन से सफाई मांगी है। मंत्रालय ने तांडव के कंटेंट को लेकर अमेजन से सोमवार को जवाब देने को कहा है।

भाजपा नेता कदम की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए तांडव के मेकर्स को समन जारी किया है। सीरीज के खिलाफ धारा 295A, आईटी एक्ट धारा 67A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

 

 

रीसेंट पोस्ट्स