जादू-टोना के शक में सास की पत्थर मारकर की हत्या
बलरामपुर। शंकरगढ़ पुलिस ने कार्यवाही की है। सास को पत्थर मारकर हत्या करने वाली बहु जेल गई है। बहू ने पानी भरकर वापसी घर आने के दौरान पीछे से अपनी सास के सिर में पत्थर मारने से आई,जिससे इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पुलिस सहायता केंद्र जिला अस्पताल अंबिकापुर से बिना नंबरी पर घटनास्थल शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का होने से नंबरी मर्ग कायम कर जांच में लिया गया जो मर्ग जांच के दौरान मामला संदेहास्पद होने से घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा आर.पी. साय(भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगज रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) महोदय के द्वारा मामले को बारिकी से एवं त्वरित निराकरण करते हुए आरोपी के गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था, जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत कतलम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी मनोज तिर्की सर के मार्गदर्शन में जांच करते हुए हेतु घटना स्थल बकोड़ी खुर्द रवाना होकर मृतिका मुनिया यादव के पति सोनू यादव, पुत्र मनोज यादव व सोनू लाल यादव से पूछताछ कथन लेख किया गया जिन्होंने मृतिका मुनिया यादव की मृत्यु बहू लक्ष्मण यादव द्वारा ढोढ़ी से पानी भरकर वापसी घर आने के दौरान पीछे से अपनी सास के सिर में पत्थर मारने से आई चोट की इलाज दौरान होना बताने एवं डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट में मृत्यु की प्रवृत्तियों का उल्लेख किए जाने पर बहू लक्ष्मण यादव से कड़ाई से पूछताछ की गई पूछताछ दौरान मेमोरेंडम कथन लिया गया जिसमें लक्ष्मण यादव ने अपने छोटे बेटे की मृत्यु होने पर जादू-टोना के शक में अपनी सास के सिर में पत्थर मारकर हत्या करना एवं बच्चों की मृत्यु का बदला लेने स्वीकार किया घटना में प्रयुक्त पत्थर को पेश करने पर समक्ष गवाह पुलिस द्वारा जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस के उक्त कार्यवाही में मुख्यरूप से निरीक्षक उमेश बघेल थाना प्रभारी शंकरगढ़, उपनिरीक्षक सतीश सहारे, महिला आरक्षक मोहरमनी खलखो, लखमनी पैकरा, आरक्षक पुन्नु लाल मरावी, चालक आरक्षक मनोज कुजुर, शामिल रहे।