तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक मे जा घुसी, 2 की मौत

राजनांदगांव। डोंगरगांव इलाके के कुमर्दा के पास रात 2 बजे हुई घटना, हाॅस्पिटल पहुंचने के बाद दम तोड़ा, कुमर्दा के पास बुधवार की रात सड़क हादसे में गैंदाटोला के दो युवा व्यापारियों की मौत हो गई। व्यापारियों की तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। दोनों को गंभीर हालत में हाॅस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना रात करीब 2 बजे की है। पुलिस ने बताया कि गैंदाटोला निवासी तीरथ सोनी और देवेंद्र देवांगन अपने दुकान के लिए खरीदी करने राजनांदगांव गए थे। तीरथ सोने चांदी का व्यापारी थे, जिन्होंने कुछ जेवरात की खरीदी की थी। इसके बाद देर रात दोनों अपनी कार से गैंदाटोला लौट रहे थे। तभी उनकी कार सड़क में खराब होकर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह ट्रक से चिपक गया। डोंगरगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद डोंगरगांव पुलिस की टीम ने कार में फंसे दोनों व्यापारियों को बाहर निकाला। उन्हें डोंगरगांव में प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव रेफर किया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। दम तोड़ने वाले देवेंद्र देवांगन फूटवियर के व्यापारी थे। वहीं तीरथ सोनी की ज्वेलर्स की दुकान थी।

हादसे के दौरान तीरथ सोनी का बैग भी कार में था। जिसमें करीब 2 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात थे। हादसे के वक्त ही तीरथ के मोबाइल पर उनकी मां का फोन आया, जिसे सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह संधु ने अटैंड किया। उन्होंने तीरथ की मां को हादसे की जानकारी दी, तीरथ की मां ने कार में जेवरात की बैग होने की बात बताई। एसआई संधु और उनकी टीम ने बैग को सुरक्षित रखा और सुबह मृतक तीरथ सोनी के परिजनों को बैग लौटाया।