ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने ली विभिन्न समाज के पदाधिकारियों की बैठक, 14 फरवरी को सड़क सुरक्षा दौड़
भिलाई। 32 वॉ सड़क सुरक्षा माह के पांचवे दिन शुक्रवार को गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के द्वारा दिनांक 14.02.2021 को होने वाले सड़क सुरक्षा दौड़ (05 किमी) के संबंध में विभिन्न समाज के पदाधिकारियों का मीटिंग यातायात प्रदर्शनी केन्द्र, गुरूद्वारा तिराहा नेहरू में आयोजित किया गया। यातायात जागरूकता के लिए दुर्ग पुलिस द्वारा किये जा रहे इस आयोजन का सभी समाज के पदाधिकारियों ने इस उल्लेखनीय कार्य के लिए अपने समाज के लोगो को सम्मिलित होने एवं यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की गई। बैठके दौरान इस आयोजन के रूप रेखा तैयार की गई। जिसमें डॉ कृष्णाणी के द्वारा सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी का दौड़ के पूर्व हेल्थ चेकप कराने की सुझाव दी गई। सरसीज घोष जी के द्वारा यातायात जागरूकता प्रचार एवं कार्यक्रम के आयोजन की सूचना जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहर के प्रमुख मार्गो में होर्डिग लगाने की सुझाव दी गई। अशोक गुप्ता के द्वारा दौड के दौरान प्रतिभागियों के लिए पानी की व्यवस्था व इंमरजेन्सी केयर के लिए एम्बुलेंस का प्रबंध करने की सुझाव दिया गया। प्रदर्शनी में लगे मॉडल एवं बैनर को मॉडल का सूक्ष्मता पूर्वक अवलोकन कर प्रशंसा की गई तथा इसे आमजन के लिये उपयोगी बताया गया। बैठक के दौरान गुरमीत सिंग, दजीत टिण्डा, मयंक अग्रवाल, अजय कुमार, शैलेश कुमार, मनीष जग्यासी, गिरीश सावरियां, राजेश राजा, संजय वथवाणी, गौरव खण्डेलवाल, सौरभ महेश्वरी, राजू सिंग उपस्थित रहें।
इसी प्रकार अंजोर रथ एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों लगने सप्ताहिक बाजार मडई मेला में आज ग्राम उतई ग्राम पतोरा ग्राम सेलूद में ग्रामीणाों को यातायात नियम के प्रति जागरूक करने तथा यातायात नियम पालन न करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। ग्रामीण क्षेत्र में बी.एस.पी. के एसएमएस-02 एवं एसएमएस-3 के कर्मचारी हेमंत जगत, राजेश वर्मा, प्रमोद नामदेव, के.के.बाडसोरे, प्रवीण, संजय मेश्राम एवं जयश्री के द्वारा नुक्कड नाटक (सुरक्षा आजान) के माध्यम से हमारी किन छोटी छोटी गलतियो की वजह से हम किसी सड़क दुर्घटना के शिकार होते है इसकी जानकारी ग्रामीण को दी गई तथा अंजोर रथ में लगे एलईडी स्क्रीन में यातायात नियम संबंधी शार्ट मूवी के माध्यम से भी ग्रामीण को जागरूक किया गया। तथा शहरी क्षेत्र में यातायात जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु चार ई-रिक्शा में लगे पोस्टर, लाउड स्पीकर के माध्यम से दुर्ग क्षेत्र, सेक्टर एरिया, वैशाली नगर तथा भिलाई 03 चरोदा के आबादी क्षेत्रों में जाकर यातायात जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा यातायात के सभी जोन में टेन्ट लगाकर यातायात के नियमों का पालन न करने वाले 445 वाहन चालकों से भविष्य में यातायात के सभी नियमों पालन करने हेतु संकल्प पत्र भराया जा रहा है तथा इनके वाहनों में चेतावनी पत्र चिपकाया जा रहा है।