भिलाई: जमीन रजिस्ट्री के नाम पर ठगी, चार गिरफ्तार

भिलाई:- सुपेला थाना क्षेत्र में जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर ठगी करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शास्त्री नगर निवासी रविन्द्र सिंह ने लिखित शिकायत की थी। पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई थी. पुलिस ने शुक्रवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रेखाबाई, शकुन, डोरेलाल, गयाराम साहू को को गिरफ्तार किया है. 24 लाख किस्तों और 6 लाख रुपये का चेक डोरेलाल के नाम से कुल 30 लाख रुपये दिया। आरोपियों ने 5 एकड़ कृषि के लिए मुरमुंदा गांव में जमीन की रजिस्ट्री करने का आश्वासन दिया। आरोपियों ने पीड़ित को ठगी का शिकार बनाया। रविन्द्र सिंह आकाश गंगा सुपेला भिलाई में सब्जी का व्यवसाय करता है। पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जमीन दिखाकर किया सौदा –

पीड़ित को कृषि के लिए जमीन की आवश्यकता थी। गया राम अपने जमीन पर सब्जी उगाकर सब्जी मंडी आकाश गंगा सुपेला में सब्जी की बिक्री करता था। आरोपी ने पीड़िता को जमीन दिलाने के के लिए 6 नंवबर 2012 को बातचीत हुई थी। आरोपी ने पीड़ित को जमीन दिखाकर सौदा किया था। पुलिस ने जांच में पाया कि जिस जमीन को आरोपियों ने बेचा था। वह मुम्बई निवासी संदीप झा के नाम पर है। संदीप झा के पास जमीन गिरवी है।  पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

रीसेंट पोस्ट्स