नक्सलियों ने फिर 2 ग्रामीणों की हत्या, सड़क निर्माण में लगे 4 वाहन भी फूंके
राजनांदगांव:- मानपुर इलाके में लोकतंत्र के साथ चलने वाले ग्रामीण अब नक्सलियों का शिकार बनते जा रहे । 25 जनवरी की रात में नक्सलियों ने फिर दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी। 29 दिसंबर से 25 जनवरी तक क्षेत्र में इस तरह 4 ग्रामीणों की हत्या हो चुकी है। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। कोहका थाना से लगे ग्राम कामखेड़ा में 25 जनवरी की रात करीब 9 बजे 7 से 8 हथियारबंद नक्सली पहुंचे। जहां उन्होंने महिला सरपंच के पति के बारे में पूछा। महिला सरपंच का पति घर में नहीं था, जिसके चलते नक्सली अपने साथ सरपंच के ससुर इंदरशाह मंडावी (58) को अपने साथ पूछताछ करने की बात कहते हुए ले गए। गांव से कुछ दूरी पर ले जाकर नक्सलियों ने उन्हें जमकर पीटा जिससे उनकी मौत हो गई। नक्सलियों का दूसरा गुट ग्राम मुरारपानी पहुंचा। जहां उपसरपंच के पति 32 वर्षीय धनसाय गावरे को भी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
नक्सलियों ने दोनों हत्या के बाद मौके पर पर्चे भी फेंके हैं। इसमें दावा किया गया है कि मारे गए ग्रामीण पुलिस के मुखबीर थे। जबकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इन ग्रामीणों का उसने कोई भी संपर्क नहीं था। इसके पहले हुई दो हत्या में भी मृतक ग्रामीणों को पुलिस का मुखबीर ही बताया गया था।
पंचायत चुनाव के वक्त नक्सलियों ने इलाके में अपने प्रत्याशियों को निर्विरोध पदों पर चुनने की धमकी दी थी। लेकिन नक्सलियों की धमकी को दरकिनार कर इन ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और लोकतंत्र के साथ चलते हुए चुनाव में अपने परिजनों को उतारा। इन्हें जीत भी मिली। इसी के बाद नक्सली इन पर बौखलाए हुए थे। इलाके में नक्सल संगठन लगातार कमजोर पड़ रहे हैं। ग्रामीण नक्सलियों को मदद करना बंद कर चुके हैं। लोकतांत्रिक ढंग से वनांचल में पंचायतें संचालित हो रही हैं। नक्सली इसका विरोध कर रहे हैं। वे अपने नुमाइंदों को इन पदों पर बैठाना चाहते थे, ग्रामीण मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
इधर वारदातों के बाद पुलिस भी अलर्ट पर हैं। अफसरों ने खुद इन हिस्सों का दौरा किया। एसपी डी. श्रवण ने बताया कि इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। जहां भी नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिल रही है, वहां सर्चिंग टीम पहुंच रही है। जल्द ही पुलिस को बड़ी सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि नक्सली निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
पर्चे फेंके, निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी
नक्सलियों ने बार्डर से लगे गढ़चिरौली के एटापल्ली इलाके में भी कोहराम मचाया है। अल्लेंला-अल्लूर मार्ग बन रहे सड़क के निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है। 25 जनवरी की देर शाम करीब दर्जनभर नक्सली मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पहले कर्मचारियों को मौके से भाग जाने की चेतावनी दी। इसके बाद निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी, रोड रोलर और एक मालवाहक को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी फेंके हैं। काम बंद करने की चेतावनी दी।
मानपुर इलाके में लंबे समय से एंटी नक्सल ऑपरेशन ठंडा पड़ा हुआ है। मानपुर एएसपी, एसडीओपी सहित नक्सल मामले के एक्सपर्ट अफसरों की पोस्ट खाली पड़ी है। हाल ही में प्रशिक्षु डीएसपी रुचि वर्मा को मानपुर एसडीओपी की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन पूर्व की तरह मजबूत प्लानिंग पर काम नहीं हो पा रहा है। यही वजह है कि कभी बैकफुट पर आ चुके नक्सलियों की हरकतें धीरे-धीरे बढ़ रही है।
29 दिसंबर से 25 जनवरी तक मानपुर इलाके में नक्सलियों ने 4 ग्रामीणों की हत्या कर दी है। मदनवाड़ा इलाके में बैनर लगाकर व पर्चे फेंक ग्रामीणों को धमकाया भी था। ग्रामीण भी दहशत में हैं। कुछ जनप्रतिनिधियों व परिजनों ने भी अपना ठिकाना बदल लिया है।