पॉजिटिव मरीजों से ज्यादा लोग हो रहे रिकवर

दुर्ग:- जिले में कोरोना रोज मिल रहे नए कोरोना मरीजों से ज्यादा रिकवर होने लगे हैं। सात दिनों में काफी बदलाव दिखाई दे रहा है। इस दौरान यहां 319 नए मरीज मिले, जबकि 661 पुराने मरीजों की रिकवरी हुर्ह है। नए पॉजिटिव मरीजों और रिकवरी में दो-गुना का अंतर हो गया है। दस दिन पहले जिले में 1200 से ज्यादा एक्टिव मरीज हुआ करते थे। उसके तीन दिन बाद से कोरोना का फाल डाउन शुरू हुआ तो निरंतर अबतक जारी है। इसी का परिणाम कि जिले में रोज मिलने वाले नए पॉजिटिव मरीजों से ज्यादा मरीज रिकवर होने लगे हैं। इतना ही नहीं रिकवरी रेट में भी जबरदस्त सुधार आया है। सितंबर 2020 में जहां 67 प्रतिशत के करीब रहा। वहीं जनवरी 2021 के अंतिम हफ्ते तक 97 प्रतिशत तक पहुंच गया।

बुधवार को जिले में 57 नए कोरोना मरीज मिले हैं। पहले से भर्ती जिले के 1 कोरोना मरीज की मौत भी हुई है। नए मरीजों से कुल कोरोना मरीजों का आकड़ा 24889 हो गया है। इनमें मंगलवार तक 23633 मरीजों की रिकवरी और 616 की मौत होने से एक्टिव मरीज 588 रह गए हैं। कुल कोरोना मौतों का आंकड़ा 617 हो गया है।

कुल 10 डोज वैक्सीन बर्बाद –
कोरोना वैक्सीनेशन के सातवें दिन 11 में से 2 केंद्रों पर कुल 10 डोज वैक्सीन बर्बाद कर दी गई। क्योंकि सहमति देने के बाद भी वैक्सीनेशन के निर्धारित 7 हितग्राही, पाटन और 3 हितग्राही अहिवारा केंद्र पर नहीं पहुंचे। पाटन में 90 हितग्राहियों के वैक्सीनेशन के बाद आगे के 3 हितग्राहियों के पहुंचने पर और अहिवारा में 50 के बाद 7 हितग्राहियों के लिए नई वॉयल खोल दी गई, जिससे वॉयल में बची हुई क्रमश : 7 और 3 डोज वैक्सीन बर्बाद हो गई। 11 सेंटरों पर चुनिंदा 1100 हेल्थ केयर वर्करों में से 1010 को टीका लग पाया।

कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से कम हो गई है। 10 दिन पहले 17 जनवरी को यहां 1296 एक्टिव मरीज थे, वह निरंतर कम होते हुए 27 जनवरी को 588 हो गए हैं। 22 जनवरी को सबसे ज्यादा 290 की रिकवरी हुआ

रीसेंट पोस्ट्स