शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 18 बाइक जब्त

आरोपी महाराष्ट्र के एक गांव में डंप कर रखता था चोरी की बाइक

दुर्ग:- बाइक चोर को गिरफ्तार जिसके पास से चोरी की 18 बाइक जब्त की है। आरोपी चोरी की गाड़ियों को महाराष्ट्र में डंप कर रखता था। पैसे की जरूरत पड़ने पर एक-एक कर बाइक को बेचता था। आरोपी ने ज्यादातर बाइक भिलाई और दुर्ग जिले से चोरी की है। चौकी टीआई आर्शीवाद राहटगांवकर ने बताया कि उन्हें 26 जनवरी की दोपहर पांगरी रोड में चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे युवक की जानकारी मिली। पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा और पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम भिलाई कोहका निवासी गौतम नेताम बताया। तब आरोपी ने चोरी की एक बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाशने की बात स्वीकारी। पुलिस को आरोपी के पास से कुछ और बाइक के आरसी बुक मिले। जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी गौतम ने एक के बाद एक 18 चोरियों का खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि वह लाॅकडाउन के दौरान दुर्ग भिलाई के अलग-अलग हिस्सों से बाइक चोरी करता था, जिसे महाराष्ट्र के एक गांव में डंप कर रखता था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सभी 18 बाइक बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर भेज दिया है।

लॉकडाउन में चुराया था बाइक पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी चोरी की मोटर साइकिल को बेचने के लिए पांगरी रोड में ग्राहक तलाश रहा था , तभी पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने घेराबंदी करते आरोपी गौतम से संबंधित गाड़ी के दस्तावेज मांगे , तो वह हड़बड़ा गया । इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । आरोपी से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया । युवक के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए हुए 18 नग बाइक को जब्त किया है । आरोपी ने इन बाइकों को लॉकडाउन के दौरान भिलाई , अकाशगंगा , घड़ी चौक , चंद्रा मौर्या टॉकिज सहित अन्य जगहों से चोरी करना बताया । इन गाडिय़ों को जरूरत के हिसाब से एक – एक करके बेचने की प्लानिंग थी ।

रीसेंट पोस्ट्स