85 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने बड़े बकायादारों को निगम थमाएगा नोटिस
कुत्तों का नसबंदी करने बनेगा डाॅग हाऊस, शिकायतों का त्वरित निराकरण करने पर फोकस
रिसाली:- वित्तीय वर्ष बीतने में महज दो माह शेष है, और निगम के खजाने में केवल 56 प्रतिशत कर जमा हुआ है। लक्ष्य पूरा नहीं होने पर अपर कलेक्टर व नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने राजस्व विभाग को 85 प्रतिशत कर जमा कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू विभागवार समीक्षा की। समीक्षा बैठक तीन घंटे से भी अधिक समय तक चला। आयुक्त ने निर्देश दिए है कि मार्च तक अधिक से अधिक कर वसूली करे। स्पायरों कंपनी के साथ हर रोज लक्ष्य को लेकर चर्चा करे। साथ ही ऐसे बकायादारों की सूची तैयार करे जो टैक्स जमा करने में रूची नहीं दिखा रहे है। आयुक्त ने ऐसे बकायादारों को नोटिस जारी कर सख्ती से पेस आने कहा है। विभागवार समीक्षा बैठक में कार्यपालन अभियंता आर के साहू, सहायक अभियंता बी के सिंह, लेखा अधिकारी देवव्रत देवांगन, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी बृजेन्द्र परिहार, राजस्व विभाग प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा आदि उपस्थित थे।
शिकायतों का करे निराकरण
निदान के माध्यम से आने वाले शिकायतों पर आयुक्त ने गंभीर रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने आॅनलाइन शिकायतों को त्वरित निराकरण करने कहा। उल्लेखनीय है कि शिकायतों का निराकरण करने रिसाली नगर पालिक निगम ए श्रेणी में था। वर्तमान में रिसाली निगम बी श्रेणी में है। आयुक्त ने वार्ड कार्यालय व जनसमस्या निवारण शिविर में आए शिकायतों का निराकरण शीघ्रता से करने कहा।
नल कनेक्शन देने फरवरी टार्गेट
गर्मी में पेयजल की समस्या को दूर करने अभी से कार्य योजना बनाया जा रहा है। अमृत मिशन के तहत ऐसे घरों की सूची बनाई जा रही है जहा नल कनेक्शन नहीं है। आयुक्त ने ऐसे घरों में फरवरी तक नल कनेक्शन लगाने निर्देश दिए है। साथ ही अवैध नल कनेक्शन को चिन्हित कर उसे नियमित करने की प्रक्रिया की जाएगी।
होर्डिंग्स लगाने वाले एजेंसी को नोटिस
नगर पालिक निगम रिसाली गठन के 1 वर्ष पश्चात भी होर्डिंग्स संचालक टैक्स जमा नहीं कर रहे है। आयुक्त ने ऐसे होर्डिंग्स संचालक को चिन्हित कर नोटिस जारी कर वसूली सुनिश्चित करने कहा है।
सीएम व गृहमंत्री के घोषणाओं पर बनाए प्रस्ताव
समीक्षा बैठक में आयुक्त व नोडल अधिकारी ने जन सुविधा बढ़ाने कहां। उन्होंने बिना विलंब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के घोषणाओं पर प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजने के निर्देश दिए।
गंदगी फैलाने वाले डेयरी संचालक पर जुर्माना
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत निगम क्षेत्र में चरणबद्ध सफाई अभियान चलाएगा। आयुक्त ने ऐसे डेयरी संचालको को नोटिस जारी कर जुर्माना वसूली आदेश दिए हैं जो टैक्स जमा करने में कोताही बरत रहे है। साथ ही मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत लगने वाले शिविर का प्रचार प्रसार करने कार्य योजना बनाने कहा है।
बनेगा डाॅग हाऊस
क्षेत्र में आवार कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। इस समस्या से निपटने क्षेत्र में बधियाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए आयुक्त ने डाॅग हाऊस बनाने के लिए स्थल चयन करने निर्देश दिए है।