भिलाई: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
भिलाई-3:- कुम्हारी के पास भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप घायल है। हादसे के समय रायपुर की तरफ से आ रहे कार और बाइक सवार एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ में बहुत तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहे थे।
इसी दौरान दोनों का संतुलन बिगड़ा और आपस में टकराने के बाद सामने चल रहे ट्रक के पीछ जा घुसे। गति अत्यधिक तेज होने के कारण कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए। कार सवार शेख जहरूद्दीन और रहीम दोनों (बैजनाथ पारा, रायपुर निवासी) और बाइक सवार अय्यूब गौरी निवासी लुचकीपारा (दुर्ग) की मौके पर ही मौत हो गई।
कार सवार एक युवक की आंख बाहर आ गई। कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे पूरी तरह पिचक गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक में फंसे कार सवार तीनों युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल पाई। गंभीर रूप से घायल कार सवार तीसरे युवक शेख फरीद को इलाज के लिए भिलाई-3 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अचानक हुआ गाड़ी में ब्रेक डाउन
हादसा खारुन ग्रीन सिटी के गेट के सामने हुआ। अय्यूब मोबाइल दुकानों से कैश कलेक्शन कर घर लुचकीपारा लौट रहा था। कार सवार तीनों युवक तालपुरी जा रहे थे। ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि घटना के कुछ समय पहले ही अचानक उसकी गाड़ी में ब्रेक डाउन हो गया था। ब्रेक नहीं लग रहा था। इस वजह से वह ट्रक को सड़क किनारे चला रहा था। इसके पहले कि वह ट्रक को खड़ा कर पाता, हादसा हो गया।
ब्लैक स्पॉट घोषित स्थान
पुलिस के मुताबिक जहां पर सड़क हादसा हुआ, उसे पहले ही ब्लैक स्पॉट घोषित किया जा चुका है। गौरतलब है कि तीन साल में एक ही जगह पर पांच से ज्यादा सड़क दुर्घटना होने के कारण उसे ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया जाता है। ब्लैक स्पाॅट का एरिया 500 मीटर होता है। इस साल जनवरी में अब तक जिले में सड़क हादसों में 30 लोगों की जान जा चुकी है।
तालपुरी जा रहे थे तीनों कार सवार
पूछताछ में पता चला है कि कार सवार तीनों युवक सोने-चांदी का व्यवसाय करते हैं। तीनों व्यवसाय के काम से तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी जा रहे थे। जबकि बाइक सवार युवक मोबाइल कंपनी में कलेक्शन का काम करता था। वह कुम्हारी से मोबाइल दुकानों से कलेक्शन लेकर अपने घर लौट रहा था। जिस वक्त कुम्हारी में हादसा हुआ, उस समय करीब पांच सौ पुलिसकर्मी दुर्ग सिटी में रैली के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे थे।