सफाई कर्मचारी, किराना दुकान, कबाड़ी दुकान को किया गया फाईन
दुर्ग:- नगर पालिक निगम दुर्ग अमला ने आज सड़क पर कचरा फेकने वाली सफाई कर्मचारी, साहू किराना दुकान, कबाड़ी दुकान, देवांगन आॅटो सर्विस सेंटर, पारख गैरेज, भैंस खटाल सहित कुल आठ लोगों पर गंदगी फैलाने के लिए 200 से 1000 रु0 तक का जुर्माना लगाया । कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, दरोगा राजू सिंग एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा निरंतर सफाई कार्य का निरीक्षण वार्डो में भ्रमण कर किया जा रहा है इस कड़ी में आज रेल्वे स्टेशन क्षेत्र की मुख्य सड़कोकं, नालियों, आस-पास स्थित दुकान क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। जहाॅ ग्रीन चैक के पास ही साहू किराना दुकानदार द्वारा कचरा गंदगी फैलाया जा रहा था जिसे पर 1000 रु0 का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार ग्रीन चैक के पास ही कबाड़ी दुकान, देवांगन आॅटो सर्विस सेंटर द्वारा गंदगी करने पर 500-500 रु0, प्रकाश घूघल गैरज को 200 रु0, मोहन नगर वार्ड में कविता सोनी भैंस खटाल को 200, राम डेयरी 200 रु0 जिला सहकारी समिति को 1000 रु0 और निगम सफाई कर्मचारी को 200 रु0 जुर्माना किया गया ।