2 ट्रकों में हुई भिड़त, चालक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती

राजनांदगांव:- पार्रीनाला डेंजर जोन बन गया है। यहां हर दो से तीन दिन के भीतर दुर्घटना हो रही है। कभी हैवी वाहन आपस में भिड़ रहे हैं तो कभी मोटरसाइकिल चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए ग्रामीण सकते में है। माहभर पहले ग्रामीणों ने यहां चक्काजाम भी किया था तब फोरलेन निर्माण कंपनी की ओर से दिखावा करते हुए ब्रेकर बनवाए गए और स्टॉपर लगाकर छोड़ दिया गया। ग्रामीणों का कहना है लापरवाही के चलते दुर्घटना बढ़ रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए ही नहीं जा रहे हैं। मंगलवार सुबह भी दुर्घटना हुई। नागपुर की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने सामने चल रहे ट्रक को पीछे टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पीछे चल रहे ट्रक के चालक का पैर टूट गया। इस दुर्घटना के चलते सुबह फोरलेन पर आधे घंटे तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। पुलिस ने बताया कि घायल ट्रक चालक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों वाहनों को सड़क किनारे करने लगभग आधे घंटे लग गए। इसके चलते हाइवे पर एक साइड में वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरू हो रही थी पर पुलिस ने दूसरे रूट से वाहनों को आगे बढ़ा दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन निर्माण कंपनी ने पार्री नाला के पास की सड़क को अप-डाउन बनाया है। पुरानी सड़क को ऊंची तो दिया गया पर दूसरी साइड की सड़क इससे कहीं ज्यादा ऊंचाई पर है। इसलिए यहां पर अप-डाउन जैसी स्थिति है। ग्रामीणों ने बताया कि जब सड़क बनाई जा रही थी तब भी आपत्ति की गई थी कि अप-डाउन सड़क नहीं बनाई जाए पर कंपनी के इंजीनिनयरों ने नहीं सुनी।

ग्रामीणों ने 2 बार किया चक्काजाम
पार्रीनाला के पास आए दिन हो रही दुर्घटना के चलते गुस्साए ग्रामीणों ने दो बार चक्काजाम किया। इसके बाद जिला प्रशासन सहित कंपनी के अफसर हरकत में आए। कंपनी के इंजीिनयर ने मौका मुआयना किया था। ग्रामीणों के साथ बैठक की थी पर माहभर बीत गए डव्ल्पमेंट को लेकर अब तक कुछ नहीं किया गया है।

पांच दिन पहले एक मालवाहक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पार्रीनाला के पास एक दूसरे वाहन को टक्कर मार दी थी। बताया गया कि ढलान में वाहन चालक स्टेयरिंग कंट्रोल नहीं कर पाया था। इसलिए दूसरे वाहन को टक्कर मार दी थी। हालांकि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी थी पर दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस दुर्घटना के बाद भी यहां पर 10 से 15 मिनट तक जाम लग गया था। ग्रामीणों ने बताया कि अफसरों ने जल्द ही दुर्घटना रोकने कुछ पहल करने की बात कही थी पर कोई सूचना नहीं दे रहे हैं। अशोका बिल्डकॉन कंपनी के मेंटेनेंस डिपार्ट के प्रभारी हेमंत सहारे ने बताया कि चौक में जो कुछ डव्ल्पमेंट होना है। इसलिए दो बार प्रस्ताव भेज चुके हैं।

 

रीसेंट पोस्ट्स