सड़क सुरक्षा के संबंध में पीपीटी के माध्यम से जिला शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को आरआई नीलेश द्विवेदी ने दिया विस्तृत प्रशिक्षण
दुर्ग। 32वॉ सडक सुरक्षा माह के दौरान दिन मंगलवार को जिला शिक्षा विभाग के प्रवास सिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग एवं अधिकारी/कर्मचारियों को नीलेश द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक, दुर्ग के द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में पी.पी.टी. के माध्यम से विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। जिसके अंतर्गत वाहन चालन करने से पहले हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, सड़क पर घायल व्यक्ति के मदद करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी सरंक्षण की जानकारी, माल वाहक में सवारी ले जाने से हाने वाले नुकसान के बारे में, यातायात संकेत, रोड मार्किंग, हेलमेट की उपयोगिता, स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा सायकल चलाने के नियम की जानकारी, वाहन चालको द्वारा हाथ के संकेतो की जानकारी एवं अन्य जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक के द्वारा अधिकारियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियो को भविष्य में यातायात के सभी नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाया गया तथा अपने-अपने क्षेत्रों में घर परिवार एवं मित्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया जिससे भविष्य में हम जिला दुर्ग को सड़क दुर्घटना मुक्त करने के लिए किये जा रहे प्रयासों मे सफल हो सकें। कार्यक्रम के दौरान पुष्पा पुरुषोत्तमन सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, अभय जायसवाल जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा, अमित घोष सहायक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, विवेक शर्मा एपीसी समग्र शिक्षाए, सुरेंद्र पांडे डीएमसी समग्र शिक्षा दुर्ग, तनवीर अकील सहायक क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, नीलम राजपूत संध्या डीडी राजेश्वरी चंद्राकर, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी दुर्ग, जी मनोहरण एपीसी समग्र शिक्षा दुर्ग, आर आर यादव मुख्य लिपिक, हेमंत शर्मा लेखापाल, मनी विश्वास स्टेनो कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, इसके अतिरिक्त में 80 के करीब कर्मचारी व अधिकारी गण, प्रधान आरक्षक राजमणी सिंह, आरक्षक तिलक साहू, आरक्षक प्रशांत तिवारी उपस्थित रहें। यातायात सड़क सुरक्षा माह के सोलहवें दिन अंजोर रथ एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में लगने सप्ताहिक बाजार मडई मेला में ग्राम कोटनी ग्राम मोहलाई एवं ग्राम बघेरा में ग्रामीणों को यातायात नियम के प्रति जागरूक करने तथा यातायात नियम पालन न करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। ग्रामीण क्षेत्र में बी.एस.पी. के एसएमएस-02 एवं एसएमएस-3 के कर्मचारी हेमंत जगत, राजेश वर्मा, प्रमोद नामदेव, के.के.बाडसोरे, प्रवीण के द्वारा नुक्कड नाटक (सुरक्षा आजान) के माध्यम से हमारी किन छोटी छोटी गलतियो की वजह से हम किसी सड़क दुर्घटना के शिकार होते है इसकी जानकारी ग्रामीण को दी गई तथा अंजोर रथ में लगे एलईडी स्क्रीन में यातायात नियम संबंधी शार्ट मूवी के माध्यम से भी ग्रामीण को जागरूक किया गया। तथा
शहरी क्षेत्र में यातायात जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु चार ई-रिक्शा में लगे पोस्टर, लाउड स्पीकर के माध्यम से दुर्ग क्षेत्र, सेक्टर एरिया, वैशाली नगर तथा भिलाई 03 चरोदा के आबादी क्षेत्रों में जाकर यातायात जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर में भारी वाहन चालको का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया जिसमें स्पर्श हास्पिटल रामनगर के डॉक्टर अनुप दुबे एवं उनकी टीम स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण में 67 चालक/परिचालको का परीक्षण किया गया जिसमें 08 लोगो को चश्मा लगाने हेतु सुझाव दिया गया, 07 बीपी के मरीज पाये गये 03 शुगर शिकायत पायी गई। यह शिविर आगामी 01 दिवस 03.02.2021 तक हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित किया जावेगा। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा यातायात के सभी जोन में टेन्ट लगाकर यातायात के नियमों का पालन न करने वाले 349 वाहन चालकों से भविष्य में यातायात के सभी नियमों पालन करने हेतु संकल्प पत्र भराया जा रहा है तथा इनके वाहनों में चेतावनी पत्र चिपकाया जा रहा है।