आटोमेटिक प्लांट से पानी सप्लाई में रुकावट से मिलेगी निजात-महापौर
35 वर्ष पुराना 24 एम एल डी प्लांट के रेनोवेशन से मिलेगा शुद्ध पानी
दुर्ग। शहर के फिल्टर प्लांट के 24 एम एल डी फिल्टर प्लांट से शहर की आधी आबादी को पेयजल सप्लाई की जाती है किंतु बार बार फिल्टर प्लांट में तकनीकी खराबी आने से लोग पानी के लिए परेशान रहते है नल का समय मे नही खुलना लोगो मे भटकाव की स्थिती बनी रहती है 1 साल से नई परिषद आई है जब से लगातार पीने के पानी की सप्लाई में बाधा न हो इसके लिए अमृत मिशन के कार्यो में भी तेजी लाई है साथ ही नदी के इंटकवेल व फिल्टर प्लांट का कार्य को आधुनिक किया जा रहा है जिसके तहत 24 एम एल डी फिल्टर प्लांट में पुराने सिस्टम को बदलकर नया इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम लगाने का कार्य किया जा रहा है प्
महापौर धीरज बाकलीवाल ने रेनोवेशन कार्य का निरीक्षण कर कहा आने वाले समय में 35 वर्ष पुराना 24 एम एल डी फिल्टर प्लांट के रेनोवेशन कार्य से शहर वासियों को शुद्ध पानी मिलेगा वहीं आटोमेटिक प्लांट से पानी सप्लाई में होने वाली रुकावट से शहरवासियों को निजात मिल सकेगा ।
दुर्ग शहर में लगातार हो रहे पानी की सप्लाई की रुकावट को महापौर धीरज बाकलीवाल ने गंभीरता से लेते हुये आज जलगृह प्रभारी संजय कोहले के साथ 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया गया। उन्होनें गर्मी के पूर्व पानी सप्लाई से संबंधित सभी कार्यो को ठीक कर लेने की हिदायत दी । उन्होनें फिल्टर प्लांट के एयर ब्लोर, वाल्ब बदलने के कार्यो का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। महापौर के मार्गदर्शन में सभी फिल्टरों के खराब वाल्वों को बदलने का कार्य किया जा रहा है । उन्होनें क्लोरिन सिस्टम को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये । अधिकारी ने बताया कि एयर ब्लोर को चालू करने से फिल्टर प्लांट में आने वाली परेशानी को दूर किया जा सकेगा । दोनों फिल्टर प्लांट प्रारंभ हो जाने से शहर वासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सहा0 अभियंता ए0आर0 राहंगडाले, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, अमृत मिशन के कपिश, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे ।