सफाई कर्मचारी ने नाली में डाली कचरा, 200 रु0 लगाया जुर्माना डिस्पोजल झिल्ली पन्नी विक्रय करने वालों पर निगम ने की कार्यवाही

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग के विभिन्न वार्डो के नालियों में अब भी डिस्पोजल और झिल्ली पन्नी मिल रहा है इसे देखते हुये आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता द्वारा अपनी टीम के साथ राजीव नगर सहित अन्य वार्डो में जाकर किराना दुकानों, पानठेला, अन्य छोटी बड़ी दुकानों में जाकर डिस्पोजल, झिल्ली, पन्नी की जांच की। डिस्पोजल झिल्ली, पन्नी विक्रय करने वाले करीब 14 लोगों से गंदगी और डिस्पोजल विक्रय करने के लिए 100 रु0 से 1000 रु0 का जुर्माना लगाया गया। इसके अंतर्गत पुलगांव स्थित दुल्हे राजा रेडीमेंट दुकान संचालक पर कचरा बाहर फेकने के कारण 1000 रु0 जुर्माना किया गया ।
उल्लेखनीय है कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है इसके लिए महापौर घीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन सहित निगम अमला शहर स्वच्छता के लिए आम जनता से निरंतर अपील कर अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने अपील किया जा रहा है। जनता में जनजागरुकता के तहत् नाली और सड़क किनारे कचरा फेके जाना प्रतिबंधित किया गया है। बावजूद वार्ड क्षेत्र के अंदर नालियों में सड़क किनारे डिस्पोजल और झिल्ली पन्नी दिखाई दे रहा है । आयुक्त के निर्देशानुसार शहर स्वच्छता के लिए वार्ड इंजिनियरों, राजस्व कर्मचारी निरंतर भ्रमण कर नालियों में सड़क किनारे कचरा पड़ा होने की जानकारी दे रहे हैं। जिसे देखते हुये आज राजीव नगर और पुलगांव में कचरा गंदगी करने वाले तथा डिस्पोजल विक्रय करने वाले लोगों में दुकानों में दबिश देकर डिस्पोजल की जानकारी लेकर उन पर जुर्माने की कार्यवाही की गई । शहर के समस्त छोटे-बड़े दुकानदारों से पुनः अपील है कि वे डिस्पोजल, झिल्ली, पन्नी का विक्रय न करें, नालियों और सड़क किनारे कचरा न फेकें, अन्यथा निगम द्वारा दोगुना जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी ।