विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर चलाया गया जागरुकता अभियान, मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर

आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाएं एवं बच्चों को फल वितरण किया गया

भिलाई नगर/ विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को कैंसर से होने वाली हानि एवं इसके बचाव के तरीके के बारे में जानकारी दी गई! विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी विशेष रूप से मौजूद रहे! रघुवंशी के निर्देश पर मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर में बालिका दिवस एवं कुष्ठ दिवस के अवसर पर भी लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया था! रघुवंशी की पहल पर दाई-दीदी क्लीनिक में कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है! निगमायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा कुपोषित महिलाओं एवं गर्भवती महिलाओं के अतिरिक्त अन्य महिलाओं को भी दाई-दीदी क्लीनिक में इलाज कराने प्रेरित करने के निर्देश दिए, साथ ही महिलाओं एवं बच्चों को फल का वितरण किए! आज के स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर, डॉ राजेंद्र खंडेलवाल तथा गाइनेकोलॉजिस्ट ने कैंसर के बारे में लोगों को अवगत कराया! लोगों को विशेष दिवस पर जागरूक करने के लिए नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त तरुण पाल लहरें का विशेष योगदान रहा! दाई-दीदी क्लीनिक में जिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ ज्योति धुर्वे एवं डॉ विनीता ने मरीजों का परीक्षण किया, इसके साथ ही उन्होंने महिला संबंधी रोग एवं उपचार के बारे में महिलाओं को जानकारी दी! दंत चिकित्सक डॉक्टर राम तिवारी ने मुंह के कैंसर के बारे में बताया! मोबाइल मेडिकल यूनिट के लैब में डॉक्टर ठाकुर एवं डॉक्टर खंडेलवाल ने अपना रक्त परीक्षण भी कराया! इनका रक्त परीक्षण लैब टेक्निशियन डूनेंद्र देवांगन ने किया! चलित चिकित्सा इकाई के माध्यम से स्वास्थ शिविर का आयोजन आज वार्ड 31 खुर्सीपार दुर्गा मंदिर के पास स्थित गणेश मंच एवं दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर रविदास नगर कॉलोनी में आयोजित किया गया था! आज के स्वास्थ्य शिविर में 235 मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया जिनमें से 227 को नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया तथा 57 मरीजों का लैब टेस्ट हुआ! इस दौरान जोन आयुक्त जोन क्रमांक 3 प्रीति सिंह, अजय शुक्ला, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक वीके सैमुअल, पवन मिश्रा, एपीएम कुलेश्वर चंद्राकर, अश्विनी जांगड़े एवं ईशान शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे!