फर्जी दस्तावेज के आधार पर लिया 50 लाख का लोन, केस दर्ज

भिलाई नगर:- फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक में जमा संपत्ति के नाम से 50.40 लाख रुपए लोन लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में दंपत्ति समेत 4 के खिलाफ भिलाई नगर पुलिस ने बुधवार की देर रात आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सिविक सेंटर स्थित बैंक के महाप्रबंधक राजेश बैस की शिकायत पर नीरज उसकी पत्नी अनु, मां सरिता और भाई गौरव सभी निवासी नेहरु नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। बैंक अधिकारी ने पुलिस को बताया कि नेहरु नगर स्थित मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार करके सिंघल परिवार ने संपत्ति बंधक के नाम से 36 लाख और आवास ऋण योजना के तहत 14 लाख 40 हजार रुपए का लोन ले लिया था। उक्त राशि सिंघल परिवार ने वर्ष 2016 और 2017 के बीच ली थी। जब लोन की किश्त जमा नहीं हुई तो संपत्ति का जानकारी जुटाई है। इससे पता चला कि सिंघल परिवार ने जिस मकान को गिरवी रख खर लोन लिया था। उक्त मकान पहले से अन्य बैंक में उसके दस्तावेज गिरवी रखे हुए हैं।