कोरोना काल के दौरान डिजिटल पेमेन्ट पर आई निरर्भता

वर्तमान समय में कोरोना काल के दौरान आम लोगों में ऑन लाईन शॉपिंग , डिजिटल पेमेन्ट पर निरर्भता आई है लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से मोबाईल के माध्यम से ऑन लाईन शॉपिंग वेब साईट जैसे फ्लिप कार्ट , अमेजन , मिन्त्रा , ब्लूडार्ट , एक्सप्रेस बीट , डिलिवरी , से अपने जरूरतों के वस्तुओं को प्राप्त कर रहे है । इस दौरान लोगो के साथ ठगी की घटनायें भी हुई जिस संबंध में लगातार सायबर संगी अभियान के तहत लोगों को सचेत रह कर ऑन लाईन शॉपिंग करने हेतु जागरूक भी किया जा रहा है इसी परिपेक्ष में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 08.02.2021 को ऑन लाईन वेब साईट कम्पनी , कोरियर कम्पनी की मिटिंग सायबर सेल में आहूत की गई जिसमें ऑन लाईन सेवाएं देने वाली 20 कम्पनियाँ मिटिंग में शामिल हुये । मिटिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित कुमार झा , सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल द्वारा विस्तृत चर्चा की गई जिसमें कम्पनियों को विधिवत संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया एवं ऑन लाईन वेब साईट के माध्यम से अवैधानिक वस्तुओं को मंगाये जाने वाले या मांगने वाले कस्टमर पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान ऑन लाईन शॉपिंग करने वाले कस्टमर की पहचान संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारीयों सुरक्षित रखने , अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाने एवं अधिनस्थ कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन संबंधित पुलिस थाने से कराया जाने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान सायबर सेल द्वारा एक अधिकृत मोबाईल नम्बर मिटींग में शामिल कम्पनियों के साथ साझा किया गया जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल संपर्क किया जा सके । दुर्ग पुलिस द्वारा सभी कम्पनियों को गाईड लाइन जारी किये गये है । मुख्य रूप से फ्लिप कार्ट , अमेजन , ब्लू डॉट , मिन्त्रा , सेडोफैक्स , डिलिवरी , कॉम एक्सप्रेस प्राईवेट लिमिटेड , एक्सप्रेस बीट , फिडेक्स एक्सप्रेस ,  मारूती कोरियर्स , नायका , शॉप क्लू , स्वीगी , जोमेटो , फोन पे , पेटीएम , गूगल पे , भारत पे के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे इसके अलावा निरीक्षक गौरव तिवारी , थाना प्रभारी थाना बोरी मिटिंग में उपस्थित रहे ।