निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही

भिलाई-03। नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षेत्रांतर्गत विश्व बैंक आवासीय योजना वार्ड क्रमांक-07 में योजना से लगे भूखण्डों पर आये दिन लगातार अवैध कब्जा की जा रही थी । निगम की तोड़ूदस्ता द्वारा आज सुबह उक्त स्थल पर से 06 अवैध कब्जे को हटाया गया और आगे भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी। इस दौरान उपअभियंता विक्टर वर्मा, श्यामता साहू, भीषम वर्मा एवं राकेश जोशी आदि उपस्थित थे।

निकाय क्षेत्रांतर्गत सिरसा चौक से जरवाय त्रिसंगम चौक तक गौरव पथ निर्माण-

भिलाई-चरौदा क्षेत्रांतर्गत सिरसा चौक से जरवाय त्रिसंगम चौक तक गौरव पथ निर्माण कार्य अब जल्द से जल्द होने जा रहा है। गौरव पथ का निर्माण 16.19 लाख की लागत राशि से निर्माण होना है। एजेंसी को आज निगम के लोक कर्म शाखा, राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से सड़क के बीच से दोनों ओंर 25 मीटर का चिन्हांकित कर दिया गया। इस दौरान किये गए अतिक्रमण को हटाये जाने निगम प्रशासन द्वारा सूचना-पत्र जारी किया गया है। गौरव पथ का निर्माण एजेंसी द्वारा जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जावेगा। इस दौरान सहायक अभियंता डी.के.पाण्डेय, उप अभियंता प्रशांत शुक्ला, राजस्व विभाग हल्का क्र.-01 के पटवारी शिव कुमार सोनी, जन संपर्क प्रभारी राजू वर्मा, तोरण चंद्राकर, श्यामता साहू, भीषम वर्मा आदि उपस्थित रहे।