विकास में सहयोग करने वाले मिलपारा के व्यापारियों को मिले उचित व्यवस्थापन: वोरा

दुर्ग :- आम जनता को शुद्ध पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने अमृत मिशन योजना के अंतर्गत ओवरहेड वाटर टैंक के निर्माण हेतु लगभग 10 माह पूर्व मिलपारा शॉपिंग काम्प्लेक्स के पीछे लगभग 35 व्यवसायियों को विस्थापित किया गया था। पूर्व में व्यवसायी अपनी जगह छोड़ने को तैयार नहीं थे किंतु वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा के हस्तक्षेप के बाद नगर निगम द्वारा व्यापारियों को पुनः व्यवस्थापन देने का वादा किया गया था। लंबा वक्त गुजर जाने के बाद प्रभावित लोगों ने पुनः विधायक वोरा से गुहार लगाई जिसके बाद वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन सहित स्वयं स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि 40-50 वर्षों से उक्त स्थान पर अपना व्यवसाय करने वाले व्यापारियों ने जनता के हित में विकास कार्य मे सहयोग करने हेतु पानी टंकी निर्माण के लिए अपनी जगह छोड़ी थी। अब समय आ गया है कि नगर निगम प्रशासन उन्हें उचित व्यवस्थापन का स्थान दे। उन्होंने निगम आयुक्त को जगह की नापजोख करवा के दुकानें बनवा कर जल्द से जल्द आबंटित करने के निर्देश दिए।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही व्यवस्थापन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान नगर निगम के कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, एमआईसी अब्दुल गनी, दीपक साहू, एल्डरमैन अंशुल पांडेय एवं प्रभावित व्यापारीगण मौजूद थे।