16 लोगों पर निगम ने की कार्यवाही, नाला में कचरा डालने वालों से लिये 100 से 200 रु0 जुर्माना
दुर्ग ! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग का अमला आज सुराना कालेज वार्ड और केलाबाड़ी वार्ड के 16 निवासियों द्वारा नाला में ही कचरा डाले जाने पर स्वास्थ्य अधिकारी दुर्र्गेश गुप्ता ने उनके घरों में जाकर जुर्माने की रसीद काटा । उन्होंने कचरा फेककने और गंदगी करने पर 100 रु0 से 200 रु0 जुर्माना लिया। इस दौरान दरोगा सुरेश भारती, मनोहर शेन्द्रे, व निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत् व्यापक स्तर पर शहर की सड़कों, नालियों, और नाला की बेहतर साफ-सफाई करायी जा रही है । परन्तु अनेक लोगों द्वारा घरों और दुकानों का कचरा बाहर फेक कर गंदगी की जा रही है। केलाबाड़ी क्षेत्र के विदेशाीराम देवांगन, आशीष खान, संतोष यादव, अशोक यादव, राजू, सनातन सिंह राजपूत, कांता यादव, संतोषी, सुनीता कुमार साहू, कुलदीप साहू, समीर सा जी, बी.पी. मिश्रा नरेश कुमार, शीला खरे, मीरा बाई सूर्यवंशी, हीराबाई देवांगन, उषा वर्मा, सइदा बेगम, खोरबाहरिन बाई, करीम खान, कुंजील्ला कनौजिया, दुखिया साहू, बुटी सोनी, रिखीराम निर्मलकर, दीपक यादव, संगीता साहू, मनीष साहू द्वारा केलाबाड़ी नाला में कचरा फेकते हैं इन सभी से 50 रुपये से 100 रुपये जुर्माना लेकर हिदायत दी गई । इसके अलावा पंकज राठी द्वारा मिट्टी मलमा सड़क किनारे रखकर गंदगी करने पर 3000 रु0 और विद्याबाई निर्मलकर द्वारा गोबर आदि से गंदगी फैलाने पर 1000 रु0 जुर्माना लिया गया । निगम अमला ने गुरुघावसीदास वार्ड, कचहरी वार्ड, सुराना कालेज वार्ड, कसारीडीह वार्ड में भम्रण कर गंदगी करने वालों पर कार्यवाही कर कुल 4750 रु0 का जुर्माना वसूल किया है। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने शहर वासियों से अपील कर कहा कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है । उन्होनें कहा शहर स्वच्छता के लिए कचरा सड़क किनारे और नाली में न डालें, नगर पालिक निगम दुर्ग को कचरा देकर स्वच्छता के लिए निगम को सहयोग प्रदान करें ।