बाजार में खपाए जा रहे 50 और 200 के नकली नोट, RBI ने जारी किया अलर्ट
नईदिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जानकारी दी है के बाजार में 50 और 200 के नकली नोट कमाए जा रहे हैं । RBI ने ग्राहकों को सावधान करते हुए असली नोट की पहचान बताई। RBI ने यह भी बताया कि अगर किसी बैंक की सेवा से आप प्रसन्न नहीं है तो उसकी शिकायत लोकपाल में कर सकते हैं ।इसके लिए वेबसाइट पर जाकर संबंधित बैंक की शिकायत करनी होगी। इसके साथ ही RBI ने असली नोट की पहचान भी बताई।
रिजर्व बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेंजर बी महेश ने एक कार्यक्रम में कहा कि मार्च-अप्रैल के बाद सभी पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। हालांकि इसको लेकर अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोट के बदले नए नोट आ चुके हैं। फिलहाल 100, 10 और 5 के नए और पुराने दोनों नोट मार्केट में चल रहे हैं। गौरतलब है कि आरबीआई ने 2019 में 100 रुपए के नए नोट जारी किया। तब साफ कहा कि पहले सौ रुपए की करेंसी भी चलती रहेगी।
ऐसे करें नोट की पहचान-
50 रुपए के असली नोट में Front में मूल्य वर्ग में 50 के साथ आर-पार मिलान कीजिए
देवनागरी में 50 लिखा है
बीच में महात्मा गांधी की फोटो है
माइक्रो लेटर्स में ‘RBI’, ‘भारत’, ‘INDIA’ और ’50’ लिखा है
demetalised security thread है जिस पर ‘भारत’ और RBI दर्ज है
दाईं ओर अशोक Ashoka Pillar emblem है
इलेक्ट्रोटाइप (50) वॉटरमार्क है
नंबर पैनल ऊपर बाएं तरफ और नीचे दाईं तरफ छोटे से बढ़ते आकार में लिखे होते हैं
50 रुपए के नोट में पीछे की तरफ छपने वाला साल, स्वच्छ भारत लोगो और स्लोगन, Language पैनल और आकार 66*135 mm होता है। जबकि 200 रुपए के नोट में लगभग सभी चीजें वहीं होती हैं।
इसमें नोट तिरछा करने पर हरे रंग का धागा नीले रंग में दिखाई देता है।
यहाँ करे शिकायत:-
अगर बैकिंग सेवाओं से संतुष्ट नहीं हैं या फिर बैंक से जुड़ी कोई समस्या है, तो complaint before the Lokpal के बारे में जानना जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शिकायत दर्ज करने के लिए https://cms.rbi.org.in लिंक दिया है।