6.2 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके किए गए महसूस
प्रशात महासागर में हाल ही में 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद मंगलवार को एक और तगड़े झटके महसूस किए गए। दक्षिण प्रशांत महासागर के वानुअतु द्वीप में 6.2 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएससीएस) ने इसकी जानकारी दी। भूकंप में अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली। ना ही सुनामी के खतरे की कोई खबर आई है। प्रशांत महासागर में आए भूकंप का केंद्र वानुअतु का शेफा प्रोविन्स बताया जा रहा है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप जमीन से 14 किलोमीटर नीचे महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता को लेकर अभी भी कुछ संशय बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि अन्य एजेंसियों से मिलान करने के बाद इसमें संशोधन किया जा सकता है।
6.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से पहले भी मंगलवार सुबह करीब सात बजे झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 5.1 बताई जा रही है। यह भूकंप जमीन से 16 किलोमीटर नीचे था। जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप से किसी तरह के जान या माल का नुकसान नहीं हुआ है। पिछले हफ्ते भी दक्षिण प्रशांत महासागर में 7.7 तीव्रता का तेज भूकंप आया था। इस वजह से छोटी सुनामी भी बन गई थी। यह भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके न्यूजीलैंड में भी महसूस किए गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वानुअतु में लंबे समय के बाद इतने तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। स्थानीय पत्रकार डैन मैक्गेरी ने ट्विटर पर लिखा, ”इतने वर्षों में इतनी तेज झटके कभी महसूस नहीं किए गए। अभी भी मेरी जान हलक में आई हुई है। बहुत ही तेज भूकंप।” अच्छी बात यह रही कि इस तटीय देश पर सुनामी का खतरा नहीं पैदा हुआ। इससे पहले भी भूकंप के दो तेज झटके महसूस किए गए. 5.5 और 5.7 तीव्रता वाले भूकंप से हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।