कनाडा और वेटरनरी कॉलेज अंजोरा की संयुक्त टीम करेगी दुर्ग-भिलाई के स्ट्रीट डॉग की नसबंदी

दुर्ग:- दुर्ग-भिलाई के स्ट्रीट डॉग की नसबंदी की जाएगी। इसमें अमेरिका के एक्सपर्ट्स वीडियो कॉल के जरिए जरूरी टिप्स देंगे। क्योंकि निगम द्वारा संचालित नसबंदी कार्यक्रम से न तो स्ट्रीट डॉग की संख्या कम हो रही, न ही डॉग बाइट के केस। यह जानकारी चार साल से यहां काम कर रहीं समाज सेवी संस्था “पीएफए’ (पिपुल फॉर एनिमल) ने अपनी मूल संस्था “एनीमल केयर जोन कनाडा’ को दी। इसके बाद कनाडा की टीम ने खुद नसबंदी करने का मन बना लिया। इसी सिलसिले में उनकी एक टीम, मेघावी पटेल के नेतृत्व में बुधवार 18 फरवरी को दुर्ग पहुंच रही हैं। वेटरनरी कॉलेज में होने वाली बैठक में सघन नसंबदी व टीकाकरण कार्यक्रम की एसओपी (स्पेशल ऑपरेशनल प्रोटोकॉल) तैयार करेंगी। इसे तैयार करने में अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ वैटेरिनेरियन ऑफ इंडियन ओरिजिन के अध्यक्ष डॉ. रवि मुरारका भी ऑनलाइन अपनी राय देंगे। वर्ष 2012 की गणना के मुताबिक जिले में 11385 स्ट्रीट डाॅग की पहचान हुई थी।