डिस्पोजल रखने और गंदगी करने वालों पर आज हुई कार्यवाही
दुर्ग! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार निगम के अधिकारी निरंतर प्रत्येक वार्डो में स्वच्छता की निगरानी कर डिस्पोजल रखने वाले दुकानदारों और गंदगी फैलाने वालों पर लगातार जुर्माने की कार्यवाही कर रहे हैं । इस कड़ी में आज स्वास्थ्य अधिकारी और उनकी टीम ने कातुलबोर्ड वार्ड 59 व 60 तथा वार्ड 33 चंडीमंदिर वार्ड, शिवपारा वार्ड 34 में सहित अन्य कुल 15 लोगांे पर कार्यवाही कर 6900 रु0 जुर्माना वसूल किया। निगम अमला ने उन्हें समझाईश देते हुये कहा गया कि दोबारा डिस्पोजल रखने और गंदगी करने पर अधिक जुर्माना राशि वसूल किया जावेगा। अतः डिस्पोजल का विक्रय न करें, अपने दुकानों के आस-पास, सड़क किनारे कचरा फेक कर गंदगी न करें । कचरा निगम की कचरा गाड़ी को ही कचरा देवें । स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, दरोगा राजू सिंग सहित अन्य कर्मचारियों ने कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया ।
जुर्माने की कार्यवाही के तहत् कातुलबोर्ड बोर्ड में बाजया दोसा सेंटर, सड़क किनारे फल दुकान, कातुलबोर्ड चैक के पास किराना दुकान, चाय-नाश्ता दुकान द्वारा डिस्पोजल उपयोग किये जाने के कारण 100 से 200 रु0 जुर्माना किया गया। इसी प्रकार पुष्पक नगर में नाली किनारे भवन सामग्री रखे जाने से मटेरियल नाली में भर रहा है इससे नाली जाम हो गई है इसके लिए स्थायी निवासी को 1000 रु0 जुर्माना किया गया । इसी प्रकार वार्ड 33 में मोनू देवांगन, से 200 रु0, बाबूलाल से शादी कार्यक्रम का कचरा फैलाये जाने परे 500 रु0, विजय नगर में एक कार्यक्रम कर कचरा फैलाये जाने पर 800 रु0, करण ढीमर वार्ड 34 से 300 रु0, वार्ड 37 गोकुल होटल से 500 रु0, डिस्पोजल व झिल्ली के लिए 2000 रु0, स्पेयर पार्ट दुकान से 200 रु0, विरबा रेफ्रिजरेशन के बाज गैरेज से 200 रु0, वार्ड 37 में एक एक दुकानदार से गंदगी करने पर 300 रु0 जुर्माना लिया गया । शहर के समस्त आम जनता से अपील है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत् शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें, घरों, दुकानों का कचरा निगम के कचरा गाड़ी को ही कचरा देवें । बाहर सड़क किनारे, नाली में न फेकें ।