दुर्ग में पहली बार 21 फरवरी से होगा राज्यस्तरीय महापौर ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

दुर्ग। बरसों बाद शहर के खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में महिला समृद्धि बाजार के सामने सिविल लाइन मैदान में 21 फरवरी से 25 फरवरी तक राज्य स्तरीय महापौर ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है । महापौर ट्रॉफी के अंतर्गत शहर के हाकी खिलाड़ियों का हाकी प्रतियोगिता रखा गया है जिसका उद्घाटन 21 फरवरी को विधायक अरुण वोरा द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया नगर पालिक निगम दुर्ग का कार्य केवल जनता की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना ही नहीं होता है बल्कि उनके स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति भी दायित्व बनता है। दुर्ग निगम द्वारा पहली बार राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता कराया जा रहा है इससे शहर के खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और वे विकास और उन्नति की दिशा में अग्रसर हो सकेगें। इस दिशा में विधायक अरुण वोरा जी के मार्गदर्शन पर नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा 21 फरवरी से 25 फरवरी तक महिला समृध्दि बाजार के सामने महापौर ट्राफी हॉकी प्रतियोगिता संपन्न होगा। उन्होंने बताया हम हर दिशा और हर स्तर पर आम जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं इस कड़ी में गत दिनों पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए राजेन्द्र पार्क में सफल फ्लावर शो का कार्यक्रम संपन्न किया गया। आगे भी हम इसी प्रकार के अन्य सांस्कृतिक, सामाजिक, प्राकृतिक स्तर के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।
21 फरवरी को आयोजित होने वाले हाकी प्रतियोगिता उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय सभापति राजेश यादव, शिक्षा एवं खेलकूद विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, पुलिस उप अधीक्षक पद्मश्री अर्जुन अवॉर्ड सबा अंजुम, वार्ड पार्षद नजहत परवीन उपस्थित रहेगें । इसके अलावा कार्यक्रम में समस्त एमआईसी सदस्य पार्षद गण अन्य वार्ड जनप्रतिनिधिगण आयुक्त इंद्रजीत बर्मन कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, एवं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। पहली बार राज्य स्तरीय हो रहे महापौर ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में 16 टीम भाग लेगें जिसमें रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, महासमुंद, जगदलपुर, भिलाई इस्पात संयंत्र, रायपुर, सिटी क्लब भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, कवर्धा, छत्तीसगढ़ पुलिस, महापौर 11 दुर्ग, तथा जिला हॉकी संघ की टीमें इस प्रतियोगिता में शामिल होगें।

रीसेंट पोस्ट्स