श्री सिद्धि विनायक मंदिर दुर्ग का 15 वाँ वार्षिक महोत्सव 22 फरवरी से

shidi vinayak

दुर्ग- नगर देवता श्री सिद्धि विनायक मंदिर इंदिरा मार्केट के 15 वें वार्शिक महोत्सव का आयोजन दिनांक 22 फरवरी, रविवार एवं दिनांक 23 फरवरी सोमवार को आयोजित किया जा रहा है। पूर्ण विधि-विधान से होने वाले समस्त हवन पूजन कार्यक्रम विद्वान पुरोहित पं.षिव कुमार षिवाचार्य के मार्गदर्षन में सम्पन्न होंगे। कोरोना काल को देखते हुए इस वर्श महाभण्डारा के स्थान पर महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा हैं।

आज सायं को 5.30 बजे अनुज्ञा पूजन, विध्नेष्वर पूजा,प्रथमकाल यज्ञषाला पूजन तथा 108 कलष पूजन होगा, तत्पष्चात् रात्रि 9.00 बजे महापूर्णाहुति, आरती एवं प्रसाद वितरण होगा।

सोमवार प्रातः 7.00 बजे से नदी पूजन, द्वितीय काल यज्ञषाला पूजन, पूर्णाहुति, महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा एवं सायं 6.00 बजे से रात्रि 8 बजे तक महासंकल्प,विध्नेष्वर पूजा,महामृत्युजंय हवन,नवग्रह हवन, महापूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण होगा।

सायं 5.00 बजे से महाप्रसादी का वितरण प्रारंभ होगा। सिद्धि विनायक सेवा समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से उपरोक्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की अपील करते हुए कोविड सावधानियों का ध्यान रखने का आह्वान किया है।