दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम PM नरेंद्र मोदी के नाम पर

अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन किया। मोटेरा का ये स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

खास बातें-

ये स्टेडियम 63 एकड़ में बना है। स्टेडियम में चार ड्रैसिंग रुम और तीन प्रैक्टिस ग्राउंड हैं। यहां इनडोर और आउटडोर दोनों प्रैक्टिस की सुविधा है।

यहां का ड्रेनेज सिस्टम इतना आधुनिक है कि बारिश बंद होने के आधे घंटे बाद ही मैच शुरू हो सकता है। देश का ऐसा पहला स्टेडियम है जहां खास तरह की LED लाइट भी लगाई गई है।

 

अमित शाह ने बताया, ”सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम और नारायणपुरा में बनने वाला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ये तीनों मिलाकर किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने वाले सभी खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी व्यवस्था एक ही शहर में एक ही स्थान पर होगी। ” उन्होंने कहा, ”सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भी आज भूमि पूजन किया है। हमारे देश को जरूरत है कि हमारे देश के युवा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में दिखाई दें और मेडल जीतें। मोदी जी ने इस स्पोर्ट्स एन्क्लेन को बनाकर इस क्षेत्र को बहुत बड़ा उपहार दिया है।”

Narendra Modi Cricket Stadium Ahmedabad World Largest Cricket Stadium Known  As Motera Formally Inaugurated By President Ramnath Kovind - दुनिया का सबसे  बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब नरेंद्र मोदी के ...

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, खेल मंत्री किरेन रिजिजू और बीसीसीआई सचिव जय शाह मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ”आज भारत के खेल जगत का स्वर्णिम दिन है। आज भारत के राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल जी के नाम से जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन हुआ है।”

अमित शाह ने आगे कहा, ”सरदार पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव में विश्व की सभी खेलों की व्यवस्था यहां होगी। देश और दुनिया के सभी खेलों के सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और रहने की व्यवस्था यहां होगी।” उन्होंने कहा, ”यहां तीन हजार बच्चों के एक साथ खेलने और रहने की व्यवस्था होगी।”

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में आज से शुरू होगा। यह एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। नया स्टेडियम बनने के बाद पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी चौथा टेस्ट भी मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच एकदिवसीय मैच होंगे। मोटेरा स्टेडियम को सरदार पटेल स्टेडियम के रूप में भी जाना जाता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसकी देखने की क्षमता एक लाख 10 हजार है।

अहमदाबाद स्थित यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है। अब तक मेलबॉर्न को सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहा जाता था, जहां 90 हजार लोग एक साथ बैठ सकते हैं।

खास बात है कि दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति स्टेच्यु ऑफ यूनिटी के बाद राज्य के पास दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्टेडियम की अनुमानित लागत 800 करोड़ रुपए है। इस स्टेडियम का निर्माण लार्सन एंड टर्बो कंपनी ने किया है।

इस स्टेडियम में 11 पिच तैयार की गई हैं। जिनमें से 6 लाल और 5 काली मिट्टी की हैं। खास बात है कि यह पहला स्टेडियम होगा, जहां दोनों तरह की पिचों का इस्तेमाल खेलने और प्रेक्टिस दोनों के लिए होगा। बारिश होने की स्थिति में पिच महज 30 मिनट में सूख जाएगी। साल 1982 में तैयार हुए इस स्टेडियम में शुरुआती समय में केवल 49 हजार लोगों के बैठने की क्षमता थी।

रीसेंट पोस्ट्स