थल सेना की भर्ती रैली का आयोजन दुर्ग जिले के रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में

रायपुर:- भारतीय थल सेना की भर्ती रैली का आयोजन दुर्ग जिले के रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में 3 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। भर्ती रैली में भाग लेने के लिए रायपुर जिले के आवेदकों के लिए 6 मार्च, 7 मार्च और 10 मार्च का दिनांक निर्धारित किया गया है। जिला रोजगार कार्यालय रायपुर के उप संचालक एल.ओ.लाॅरी ने बताया कि आवेदक अपना प्रवेश पत्र स्वयं के ईमेल पते से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदकों को कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट (48 घंटे पूर्व की) के साथ उपस्थित होना है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द, रायपुर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर आवेदक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह भर्ती रैली कवर्धा में आयोजित होने वाली थी।

थल सेना भर्ती रैली का आयोजन दिनांक 03.03.2021 से 12.03.2021 तक स्थान पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग में आयोजित किया जा रहा है रैली का प्रारंभ दिनांक 03.03.2021 को प्रातः 11.00 बजे से किया जाएगा उक्त रैली में कर्नल एस. रमेश, संचालक थल सेना भर्ती कार्यालय रायपुर उपस्थित रहेंगे। थल सेना भर्ती रैली के संबंध में पूछताछ हेतु कंट्रोल रूम जिला रोजगार कार्यालय मालवीय नगर दुर्ग में स्थापित किया गया है। जिसका क्रमांक 0788-2320001 यह 24 घंटे संचालित रहेगा।

अभ्यर्थी को उपस्थिति दिनांक की सूचना भेजी जा चुकी है, वे नियत दिनांक को रात्रि 12:00 बजे अपनी उपस्थिति भर्ती स्थल पर देंगे। अभ्यर्थियों के लिए भर्ती स्थल पर नोटरी एवं फोटोग्राफर की (सशुल्क) व्यवस्था रहेगी। भर्ती स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। थल सेना भर्ती रैली में छत्तीसगढ़ के 28 जिलों से प्रतिदिन लगभग 5000 अभ्यर्थी उपस्थित होंगे। उपस्थित होने वाले जरूरतमंद अभ्यर्थियों के लिए आवास एवं भोजन की वैकल्पिक व्यवस्था दुर्ग शहर के 11 स्कूलों एवं रैन बसेरा में की गयी है।

भर्ती रैली के दौरान चिकित्सक एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी । 9. थल सेना भर्ती रैली हेतु पंडित रविशंकर स्टेडियम में बेरिकेटिंग, टेण्ट, पंडाल लगाने का कार्य किया जा रहा है।बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन में पूछताछ केन्द्र स्थापित किया गया है। अभ्यर्थियों के लिए रैली स्थल के बाहर न्यूनतम दर पर भोजन की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। 48 घंटे पूर्व का कोविड-19 फ्री, asymptomatic certificate की व्यवस्था होगी। दुर्ग जिले के वेबसाईट लिंक durg.gov.in से समस्त जानकारी उपलब्ध हो सकती है।अभ्यर्थियों के लिए रैली स्थल पर चलित शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था की गयी है।

भारतीय थल सेना भर्ती रैली दुर्ग 3 मार्च से 12 मार्च* तक *पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम, दुर्ग में आयोजित है।

रीसेंट पोस्ट्स