पावर हाउस मार्केट परिसर से हटाया गया कब्जा
भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत शिवाजी नगर जोन क्रमांक 4 की टीम ने पावर हाउस के पास से कब्जा हटाने की कार्यवाही की। पाॅवर हाउस चौक के समीप जीई रोड किनारे महिलाओं के लिए बन रहे मार्केट परिसर में कुछ लोग व्यवसाय कर रहे थे, जिन्हें बेदखली की कार्यवाही की गई। इनमें से एक को पावर हाउस के पास गुमटी दिया गया था, परंतु निर्धारित स्थल पर लगाने के बजाय अन्य स्थल पर लगाकर व्यवसाय किया जा रहा था! पाॅवर हाउस स्थित जीई रोड किनारे महिलाओं के उत्थान के लिए मदर्स मार्केट हेतु मेगा मार्ट की तर्ज पर भवन निर्माण किया जा रहा है, जो कि अंतिम चरणों में है! इस परिसर में कुछ लोगों के द्वारा विभिन्न तरह का व्यवसाय किया जा रहा था, गैरेज संबंधी तथा वाहन मरम्मत का कार्य करने के कारण पूरा परिसर में वाहनों का जमवाड़ा लगा रहता था, जिस कारण आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था! जिन्हें हटाने की कार्रवाई की गई! प्रवेश द्वार व बाउंड्रीवाल तथा अन्य निर्माण कार्य में भी यह बाधक बन रहे थे। इन्हें समय देने के बाद कब्जा नहीं हटाया गया तथा व्यवसाय जारी रखे हुए थे, उन्हें निगम की टीम ने बेदखल कर स्थल को कब्जा मुक्त कराया गया। जोन क्रमांक 04 के सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू ने बताया कि पावर हाउस के पास मार्केट परिसर के अंतर्गत कुछ लोग अवैध तरीके से व्यवसाय कर रहे थे, जिन्हें हटाने की कार्यवाही की गई। इनमें नंदलाल सिंह द्वारा मोटर मैकेनिक, अच्छेलाल द्वारा पान ठेला, एक व्यक्ति द्वारा गुमटी में ट्रेवल्स से संबंधित कार्य का संचालन तथा मोहम्मद जाकिर द्वारा बांस बल्ली से घेरा कर गैस वेल्डिंग का व्यवसाय कर रहे थे, इस सभी को जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा के निर्देश पर बेदखली की कार्यवाही की गई।