वार्षिक उत्सव में विधायक अरुण वोरा ने दिया समाज को भवन की सौगात…..

10 लाख की लागत से भवन निर्माण का किया भूमिपूजन….

दुर्ग / अब मेहतर समाज का जल्द सामाजिक भवन का निर्माण होगा माननीय विधायक अरुण वोरा जी ने मेहतर समाज वार्षिक उत्सव में 10 लाख के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल,  विद्युत यांत्रिकी विभाग प्रभारी भोला महोबिया, वार्ड पार्षद मदन जैन, एल्डरमैन जगमोहन ढीमर कृष्णा देवांगन पूर्व पार्षद कन्या ढीमर तथा समाज के अध्यक्ष रिक्की समुद्रे, बिलासपुर से आये राजकुमार समुद्रे, अमित बंछोर रघुराज बंछोर सुनीता मनहरे  रेणुका मनहरे  नयन धर्मकार तथा समाज के महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे ।
इस अवसर पर विधायक  श्री वोरा जी ने कहा 100 वर्ष से भी अधिक से यह समाज यहां निवास कर रहा है समाज में अब जागरूकता आई है, समाज के बच्चे शिक्षित हुए हैं, । सामाजिक गतिविधियों के लिए मंच व स्थान की आवश्यकता को पूरा करने आज 10 लाख की लागत से यहां भूमिपूजन किया गया ।  व्यक्तित्व, सामाजिक,  आर्थिक,  विकास के लिए हर संभव प्रयास किया  जाएगा और इसके लिए जितनी भी राशि भवन निर्माण के लिए लगेगी उसकी व्यवस्था कराई जाएगी ।  इस अवसर पर समाज के सामाजिक मांगलिक भवन के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल ने राशि देने की घोषणा की है । समाज के वार्षिक उत्सव के अवसर पर अतिथियों का फूलहार से स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया । अश्वनी खांडेकर,नीलेश सांडेकर, अमन मनहरे,हर्षित समुन्द्रे, मन्नी मनहरे विशाल महानद हितेश सुवडोर,जुगनू बढेल,राजू सूर्या, आनंद भोजपुर,प्यारे बढेल,ललेंद्र बढेल चन्द्रकान्त रगड़े दौलत श्रवण , प्रवीण डग्गर,आकाश बघेल,पप्पू चौहान अधिक संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ।

रीसेंट पोस्ट्स