छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक स्कूल बंद करने की खबरें निराधार और भ्रामक – शिक्षा मंत्री

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि कतिपय न्यूज पोर्टलों में छत्तीसगढ़ में कोरोना के कारण 31 मार्च तक स्कूल बंद करने की खबरें प्रकाशित और प्रचारित की जा रही हैं जो कि निराधार और भ्रामक हैं। संचालक लोक शिक्षण जितेन्द्र शुक्ला ने इस संबंध में बताया कि ऐसा कोई भी आदेश विभाग की तरफ से जारी नहीं किया गया है और न ही ऐसी कोई विभाग की तैयारी है, यह खबर पूरी तरह से भ्रामक है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्कूल संचालन का जो आदेश राज्य सरकार ने दिया है, वह उसी तरीके से संचालित होते रहेंगे। परीक्षाएं भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी भ्रामक खबरों से सचेत रहें और विभाग का ओर से जारी अधिकारिक आदेश पर ही भरोसा करें।

सोशल मीडिया में धड़ल्ले से एक फर्जी खबर वायरल हो रही है। फर्जी खबर में कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। फर्जी खबर के वायरल होते ही प्रदेश में हडकंप मच गया। यह खबर पूरी फर्जी है नया भारत अपने पाठकों से अपील करता है कि स्कूल बंद होने की फर्जी खबर को वायरल ना करें। क्योंकि स्कूल बंद करने का आदेश जारी ही नहीं किया गया है। नया भारत ने डीपीआई जितेंद्र शुक्ला से जब इस विषय में बात की तो उन्होंने बताया कि यह फर्जी खबर है। पुरानी खबर को नया बताकर वायरल किया जा रहा है।

जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि ऐसा कोई भी आदेश विभाग की तरफ से जारी नहीं किया गया है और ना ही ऐसी कोई विभाग की तैयारी है। ये खबर पूरी तरह से भ्रामक है। प्रदेश में स्कूल संचालन का जो आदेश राज्य सरकार ने दिया है। वो उसी तरीके से संचालित होते रहेंगे। परीक्षाएं भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की तरह से संचालित होगी। ऐसे भ्रामक खबरों से सचेत रहें और विभाग की तरफ से जारी अधिकारिक आदेश पर भरोसा करें।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए खबर में जिस आदेश का हवाला देकर स्कूलों को बंद करने की बात की जा रही थी, वो प्रथम दृष्टिया ही गलत लग रही थी, क्योंकि इतने बड़े निर्णय के हालात अभी प्रदेश में है ही नहीं। छत्तीसगढ़ में स्कूलों को बंद करने की खबर झूठी निकली। सोशल मीडिया और वेब पोर्टलों में कोरोना की वजह से 31 मार्च तक स्कूलों को बंद रखने की खबरें वायरल हो रही है।

रीसेंट पोस्ट्स