महिलाओं से लेकर सभी वर्गों के लिए प्रावधान, उद्योगों को मिलेगी जड़ी-बूटी, शहरों का होगा विकास – विधायक यादव

भिलाई। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यह बजट ऐतिहासिक है। कोरोनाकाल के बावजूद सीएम भूपेश ने सभी वर्गों के लिए बजट में प्रावधान किया है। भिलाई, रिसाली समेत सभी शहरी क्षेत्रों का विकास होगा। रिसाली में नए कॉलेज खोलने का ऐलान हुआ है। आज सीएम ने बजट पेश कर यह भी बता दिया कि वे एक बेहतरीन वित्त मंत्री है।
विधायक देवेंद्र ने कहा, रिसाली में 30 बिस्तर सरकारी अस्पताल के लिए फंड दिया। भिलाई, रिसाली, दुर्ग और चरोदा निगम में शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल यूनिट के लिए फंड दिया है। औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के लिए बजट में प्रावधान किया है। दुर्ग और भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र भी हैं। जिनका विकास होना है। नए औद्योगिक क्षेत्र बसाने का प्रावधान बजट में किया गया है। श्री राम वनगमन पर्यटन परिसर के लिए 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 7 नवीन महाविद्यालय तथा 3 कन्या महाविद्यालय की स्थापना होगी। चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज दुर्ग का शासकीयकरण किया जाएगा। स्वच्छता दीदियों के मानदेय को 5,000 से बढ़ाकर 6,000 किया जायेगा।

रीसेंट पोस्ट्स