बजट सत्र: मंत्री और दो विधायक पाए गए कोरोना संक्रमित, स्पीकर ने की सावधानी बरतने की अपील
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। इस बीच दो मंत्री और दो विधायकों के कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर आज सदन में कोरोना का डर विधायकों में नजर आया। चर्चा के दौरान कांग्रेस MLA ने कहा कि दो मंत्री और दो विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, ऐसे में संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए सदन की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी करनी चाहिए। मांग पर स्पीकर ने कहा कि अभी तो संसदीय सचिवों का नंबर बाकी है। इस दौरान सभी से सावधानी बरतने की अपील की। आपको बता दें कि आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इससे पहले दो और विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। CM भूपेश बघेल ने कहा कि हमने साढ़े तीन लाख गठान की मांग की थी। 1 लाख 45 हजार गठान की सहमति जूट कमिश्नर ने दी। हमें धान खरीदी पूरा होने के बावजूद 1.45 लाख गठान बारदाने भी नहीं मिले। हमें जितने गठान की सहमति मिली। उतने गठान का ही हमने आर्डर भी दिया। कोरोना के वजह से जूट मिल बंद थे इसीलिए ऐसी स्थिति भी बनी है।