दुर्ग पुलिस परिवार के 200 सदस्य एक साथ राजिम पुन्नी मेला का किया भ्रमण

दुर्ग। पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ डीएम अवस्थी के मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे स्पंदन कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग विवेकानंद के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में नई पुलिस लाइन, पुरानी पुलिस, लाइन सेक्टर 6 भिलाई की पुलिस लाइन से लगभग 200 की संख्या में पुलिस परिवार के बच्चे, युवा वर्ग एवं बुजुर्ग पुन्नी मेला राजिम के भ्रमण हेतु रक्षित केंद्र दुर्ग से रवाना हुए थे जो पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराज पटेल के सहयोग से राजिम मेला में पहुंच कर सर्वप्रथम स्वल्पाहार लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया। जिसमें सभी ने अपने विभिन्न विधाओं जैसे संगीत नृत्य एवं चुटकुले से सभी का मनोरंजन हुआ। इसमें पुलिस परिवार के अच्छे कार्यक्रम में पुलिस परिवार के सदस्यों को पुरस्कृत भी किया गया तत्पश्चात राजीव लोचन मंदिर कुलेश्वर मंदिर दर्शन तथा गंगा आरती एवं मीना बाजार में सभी पुलिस परिवार के लोगों ने सभी प्रकार के झूला झूले और मीना बाजार का आनंद उठाया ऐसे पुलिस परिवार भी इसमें शामिल थे। जिनके पुलिस सदस्य अन्य जिलों में तथा अन्य इकाइयों में कार्य करते हैं। ऐसे अवसर के लिए सभी ने पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। सभी ने मुक्त कंठ से कहा है कि ऐसा उनके सर्विस में पहली बार हुआ है, जिसमें विभाग की तरफ से सांस्कृतिक धार्मिक एवं ऐतिहासिक भ्रमण कार्यक्रम में पुलिस सदस्यों को एवं उनके परिवारों को ले जाया गया है। इस कार्यक्रम के आयोजन से पुलिस परिवार अत्यंत उत्साहित है। ऐसा आयोजन पहली बार पुलिस परिवार के लिए किया गया। रक्षित निरीक्षक निलेश द्विवेदी , सूबेदार अनीश सारथी तथा उनकी टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।