भूतपूर्व सैनिकों एवं परिजनों को सैन्य दस्तावेज पेन ड्राईव में जमा करना होगा

दुर्ग:- भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को मिलने वाली आवश्यक सेवाओं को मुहैया कराने के उद्देश्य से सभी प्रकार की सैन्य दस्तावेजों को स्कैन कर पेन ड्राईव में अपलोड कर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा करने कहा गया है। विदित हो कि इन्हें शासन की अलग-अलग सुविधाओं का लाभ लेने के लिए बार-बार दस्तावेज जमा करना होता है। इससे हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के सैन्य दस्तावेज एक ही बार स्कैन कर पेन ड्राईव में अपलोड कर जमा करने कहा गया है। इन्हें फोल्डर बनाकर इसमें सर्विस नंबर, रैंक व नाम, डिस्चार्ज बुक सभी पेज सहित पी.डी.एफ. फोल्डर, पूरे परिवार का आधार कार्ड, पेंशन आदेश, निवास प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक एवं स्वयं का पासपोर्ट साइज फोटो के साथ जमा कराने कहा गया है। इन सभी दस्तावेजों का फाईल बनाकर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा कर सकते हैं।